द पब्लिकेट, इंदौर। ईडी की टीम ने सोमवार को नगर निगम मे हुए 125 करोड़ के ड्रैनिज फर्जी बिल घोटाला मामले मे 22 ठिकानों पर धावा बोल छानबीन की। घोटाला करने वाले ठेकेदारों और अधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी। टीम के द्वारा की गई छानबीन मे ठेकेदारों के ठिकानों से 1 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किए गए, इसी क साथ ही घोटाले से संबंधित जमीन कए कागजात भी जब्त कर लिये गए है।
आजाद नगर के मदीना नगर मे मौजूद ग्रीन कन्स्ट्रक्शन, नीवा कन्स्ट्रक्शन,किंग कन्स्ट्रक्शन नाम की कॉम्पनियों के नाम से निगम द्वारा फर्जी बिल पास किए गए। टीम को अलग अलग कॉम्पनियों के नाम से फर्जी बिल भी मौके पर बरामद हुए।अकाउंटेंट अनिल गर्ग की हिस्ट्री खंगाली गई तो पता चल की वह एक फाइल पर साइन करने के लिए पैसे लेता था।
काँग्रेस के कार्यकर्ताओ ने नगर निगम मे हुए घोटालों का विरोध करते हुए 5 अगस्त को निगम परिसर के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमे काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता परिसार मे घूसने की कोशिश करने लगे जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके उन्हे रोका।