द पुब्लिकेट, इंदौर। नगर निगम मे हुए 125 करोड़ रुपयों का ड्रैनेज फर्जी बिल घोटाले के मामले मे ईडी की टीम ने सोमवार सुबह 12 अलग अलग ठिकानों पर छापे मारे हैं। घोटाले के मैस्टर्माइन्ड माने गए अभय राठौर और अकाउंटेंट अनिल गर्ग के घरों के साथ ही उनके निजी रिस्तेदारों के घरों पर भी छापे मारे गए।

पुलिस ने इस मामले मे करीब 20 लोगों कए खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया था जिसके बाद पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे घोटाले के मास्टरमाइन्ड अभय राठौर, ठेकेदार मो.साजिद, सब इंजीनियर उदय सीसोदिया, रेणु वाडेरा, मुरलीधर और कंप्युटर ऑपरेटर चेतन भदौरिया शामिल हैं।

ईडी की टीम ने सुबह-सुबह महालक्ष्मी नगर के ओम सुख सांई एवेन्यू मे अकाउंटेंट अनिल गर्ग कए घर पर धावा बोला, टीम को देखकर घर के मे मौजूद सभी लोग घबरा गए। आजाद नगर के मदीना नगर मे मो. जाकिर, मो.साजिद, मो.सिद्दीक के घर भी ईडि ने धावा बोला है, सुरक्षा के लिए घर के बाहर बीएसएफ़ के जवान भी तैनात किए गए है।

पुलिस के द्वारा की गई जांच मे सामने आया की निगम अधिकारियों और ठेकेदारों ने 60 करोड़ का घोटाला किया जिसमे से 30 करोड़ निगम कए अकाउंट से ट्रांसफर हो चुके है। अभी जांच चल रही है। ईडी की टीम भी अभी आरोपियों और उनके घरवालों से मामले की पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture