- टेन डाउनिंग स्ट्रीट क्लब के बाउंसर ने युवक से की मारपीट
- विनवे सॉफ्टवेर सॉल्यूशंस कंपनी की थी मंथ एंड की पार्टी
द पब्लिकेट, इंदौर। आईटी कंपनी में मंथ एंड की पार्टी में जाना एक युवक को भारी पड़ गया। अपनी घड़ी लेने क्लब के अंदर जा रहे युवक को बाउंसर ने रोका और विवाद किया। युवक ने जब विरोध किया तो बाउंसर ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें युवक को सिर में गहरी चोट आई है। घायल युवक ने देर रात विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
घायल नीरज भदोरिया ने दोस्त पवन ने द पब्लिकेट को बताया वह विनवे सॉफ्टवेर सॉल्यूशंस कंपनी में काम करते है। कल शाम कंपनी की मंथ एंड पार्टी मल्हार मेगा माल स्थित टेन डाउनिंग स्ट्रीट क्लब में थी। पार्टी में कंपनी के सभी एम्प्लॉयज थे। पार्टी करने के बाद वह जब बाहर निकले तो उनको याद आया कि उनकी घड़ी क्लब के अंदर छूट गई है, जिसे लेने के लिए वह अपने दोस्त नीरज के साथ क्लब के मेन गेट से अंदर जाने लगे तभी बाउंसर ने उनको रोक दिया और अंदर जाने से मना कर दिया। नीरज ने हाथ पर लगा स्टाम्प दिखाया उसके बाद भी बाउंसर नहीं माना। इसपर उन्होंने अंदर जाने के लिए एंट्री के लिए रुपए देने की बात कही। बाउंसर फिर भी नहीं माना तो उन्होंने गेट को धक्का देकर अंदर जाने का प्रयास किया। इसपर बाउंसर भड़क गया। वह बेसबॉल का डंडा लेकर आया और नीरज को मारना शुरू कर दिया। विवाद देख क्लब का अन्य बाउंसर भी आया और क्लब का स्टाफ की आया जिन्होंने नीरज के साथ मारपीट की, जिसमें नीरज को सिर में गहरी चोट आई है। विवाद के कुछ देर बाद सूचना पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने देर रात घायल नीरज का मेडिकल करवा कर बाउंसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मामले के पुलिस में मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।