फिरोजपुर में बम की अफवाह ने जम्मू-तवी एक्सप्रेस को रोककर की जांच

द पब्लिकेट, फिरोजपुर। जम्मू-तवी एक्सप्रेस ट्रेन को बम की सूचना मिलने पर फिरोजपुर से अहमदाबाद के रास्ते पर बड़ा संकट खड़ा हो गया। ट्रेन को सुबह 7:30 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना किया गया, लेकिन सूचना मिलने के बाद इसे कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा।

ट्रेन को लगभग 6 घंटे तक गहराई से चेक किया गया। खोजी कुत्तों और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से ट्रेन के सभी डिब्बों और हर कोने की जांच की गई लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

सूचना मिलने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। गर्मी से परेशान यात्रियों को पानी, चाय, बिस्कुट, और बच्चों के लिए दूध दिया गया। लंगर की व्यवस्था भी की गई।

इस घटना के चलते चार अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। गांधीनगर से जम्मू और सिवनी मालवा एक्सप्रेस को फिरोजपुर कैंट पर रोका गया, जबकि फिरोजपुर कैंट और बठिंडा के बीच की दो ट्रेनों को गोलेवाला रेलवे स्टेशन पर रोका गया।

मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने यात्रियों के लिए खान-पान की व्यवस्था की। फिरोजपुर कैंट पर हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई, ताकि प्रभावित यात्रियों को मदद मिल सके।

बम की सूचना देने वाला व्यक्ति अपनी पहचान और स्थान बताने से इंकार कर गया और फोन काट दिया। ट्रेन को दोपहर 1:55 बजे कासूबेगू स्टेशन से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture