द पब्लिकेट, लखनऊ। मेनका गांधी ने शनिवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल करके सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के चुनाव को चुनौती दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि निषाद ने अपने नामांकन पत्र में सभी लंबित आपराधिक मामलों का खुलासा नहीं किया था।

गांधी ने अपनी याचिका में कहा, “निषाद जी पर कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन उन्होंने चुनावी हलफनामे में केवल 8 का ही उल्लेख किया। यह बहुत गंभीर मामला है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निषाद ने चार मामलों में आरोप पत्र दाखिल होने की जानकारी भी छिपाई।

गांधी के वकील प्रशांत सिंह ने बताया, “मेनका जी ने खुद आकर याचिका दाखिल की है। उनका कहना है कि निषाद ने चुनाव आयोग को गुमराह किया है, जो कि भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है।” जून में हुए लोकसभा चुनाव में निषाद ने गांधी को 43,174 वोटों के अंतर से हराया था। निषाद को 4,44,330 वोट मिले थे, जबकि गांधी को 4,01,156 वोट मिले थे।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “अदालत जो भी फैसला करेगी, हम उसका सम्मान करेंगे।” याचिका में गांधी ने मांग की है कि इस आधार पर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव रद्द घोषित किया जाए। अब देखना यह है कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture