• सरकारी नौकरी देने के नाम पर बनाए शारीरिक संबंध
  • पीड़िता की कोरोना के दौरान हुई थी पार्षद से पहचान

द पब्लिकेट, इंदौर। भाजपा पार्षद के खिलाफ एक महिला ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है भाजपा पार्षद शानू उर्फ नितिन शर्मा ने महिला को सरकारी नौकरी देने का झांसा दिया और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपित 82 वार्ड का पार्षद है।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया की उसकी दोस्ती आरोपित शानू उर्फ नितिन शर्मा से कोरोना के समय हुई थी। एक साल पहले पीड़िता की आर्थिक स्तिथि खराब हुई तो वह शानू शर्मा से मिलने गई। इसपर शानू ने उसे सरकारी नौकरी दिलवाने की बात कही जिसके बदले में महिला को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा। आरोपित शानू ने महिला को एचडीएफस बैक का लोन चुकाने के लिए एक लाख रुपए कैश दिए थे, जिसके बदले में उसने शर्त रखी थी कि वह उसके प्रेमी निलेश विश्वकर्मा को छोड़ दे। पीड़िता ने इस बात से इनकार किया तो शानू उससे रुपए मांगने लगा, जिसपर पीड़िता ने 50 हजार उसे दे दिए। बाकी रुपए लेने के लिए शानू ने उसे 10 मई 2023 को विदुर नगर स्थित एक फ्लैट में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद वह बाकी रुपए देने के लिए उसके ऑफिस में नौकरी करने लग गई। ऑफिस में भी शानू ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।

जनवरी 2024 में भी शानू ने महिला को महालक्ष्मी नगर स्थित एक होटल में बुलाया और संबंध बनाए जिसके बाद मार्च में उसे नौकरी से निकाल दिया। कुछ समय बाद फिर महिला से उसे नौकरी मांगी तो उसने अप्रैल में महिला की जोन-14 एन जी ओ में नौकरी लगवाई, लेकिन वह भी महिला ने छोड़ दी। उस दौरान भी शानू ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद शानू के बड़े भाई के लड़के ने महिला को बताया कि उसके चाचा के दूसरी महिलाओं से भी संबंध है। मामले की जानकारी लगते ही जब महिला ने शानू से बात की तो उसने उसे ब्लॉक कर दिया। महिला जब उससे ऑफिस पर मिलने है तो शानू ने उसे धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो गला दबा दूंगा मेरे बारे में तू जानती नहीं मैंने पहले भी एक मर्डर किया है। इसके बाद महिला वहाँ से चली गई जिसके बाद वह आज अपने प्रेमी की बहन के साथ आई और उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस का कहना है महिला के आवेदन के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture