• सिका स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • विवाद में वेन चालकों ने भी जमकर पिटा

द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। शहर में नामी स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच विवाद हो रहा है और स्कूल प्रबंधक मात्र छात्रों को सस्पेंड कर मामले को रफा-दफा कर रहे है। मामला स्कीम नंबर 78 स्थित सिका स्कूल का है। यहां पर कल के दिन छुट्टी के बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने एक छात्र के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वेन चालक भी शामिल थे। यह विवाद महीने भर भी हुआ था, तक स्कूल प्रबंधक ने विवादित विद्यार्थियों को सस्पेंड किया था। इस मामले का वीडियो द पब्लिकेट के पास सुरक्षित है।

स्कीम नंबर 78 स्थित सिका स्कूल में कल स्कूल की छुट्टी के बाद एक छात्र को वेन संचालकों और स्कूल के विद्यार्थियों ने जमकर पिट दिया, इसमें एक छात्र को चाकू भी लगा है। पीड़ित छात्र ने बताया वह सिका स्कूल की निपनिया स्थित ब्रांच का छात्र है। कल वह स्कूल की छुट्टी के बाद नश्ता करने और अपने दोस्तों से मिलने स्कीम नंबर 78 इलाके के सिका स्कूल के बाहर गया था। स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही विवादित छात्रों ने उसे देखा तो उसे बुला लिया। छात्र जैसे ही उनके पास गया विवादित छात्रों में उसे मारना शुरू कर दिया। विवाद में 8वीं, 9वीं, 10वीं और 11वीं के छात्रों ने दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों सहित वेन चालक भी शामिल थे। विवाद के दौरान वेन चालकों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसे चहरे के निचले हिस्से में चोट आई है। विवाद के बाद सभी छात्र और वेन चालक मौके से भाग निकले, जिसके बाद छात्र ने अपने दोस्तों को बुलाया और स्कूल जाकर संचालक को घटना बताई। इसपर स्कूल के टीचर सामने आए और छात्र को उसकी गलती बताने लगे। लेकिन इतने में छात्र के दोस्त इखट्टा हो गए और उनका विरोध करने लगे जिसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने विवादित छात्रों को रेस्टिकेट करने की बात कही। बताया जा रहा है मारपीट करने वाले वेन चालक का नाम बबलू और बंटी है जो निरंजनपुर के रहने वाले है। मामला इतना बड़ा होने के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने विद्यार्थियों की विवाद की घटना थाने में नहीं दी। अगर छात्र के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो जाती तो उसका जिम्मेदार कौन होता ?

महीने भर पहले भी हो चुका है विवाद

छात्र का कहना है उसे महीनेभर पहले स्कीम नंबर 78 की सिका स्कूल ब्रांच छात्रों ने दूसरे स्कूल के विद्यार्थियों को बुलवाकर पिटा था, जिसमें वेन चालक भी शामिल थे। पीड़ित ने बताया विवादित विद्यार्थियों ने विवाद में वेन चालकों को भी बुला लिया था, जिन्होंने उसके साथ लात-घुसों से मारपीट कर दी और उसका वीडियो बना लिया था। वह उसका वीडियो बना कर उसे धमका रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture