द पब्लिकेट, इंदौर। बारिश के मौसम मे पिछले दिनों हुए हादसो को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने आज एक आदेश जारी करते हुए इंदौर के करीब और आस पास के पर्यटक स्थल और झरनों पर आम लोगों के जाने पर रोक लगा दी है।
इंदौर कलेक्टर द्वारा ये आदेश जारी करने का मुख्य कारण लोगों की सुरक्षा और हादसों को रोकना हैं। इंदौर के करीब मौजूद तिंछाफाल, चोरल डेम, कालाकुंड, महंदीकुण्ड, बामनिया कुंड, शीतलामाता फाल जैसे खतरनाक पर्यटक स्थलो पर आम जनता के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पर्यटक स्थल पर सूचना बोर्ड लगा कर इस बारे मे जानकारी देने और सीमांकित करने के भी आदेश दिए गए है, जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी क्षेत्र के थाना प्रभारी को दी गई है।
आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही आदेश न मानने वाले पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।