बंदूक लेकर और रेनकोर्ट पहन घुसा था लुटेरा
 बंदूक की नोक पर ले गया सड़े छह लाख रूपए

द पब्लिकेट, इंदौर। शहर में पॉश इलाके के एक बैंक में दिनदहाड़े बैंक रॉबरी हो गई। हाथ में बंदूक लिए लुटेरा बैंक के अंदर घुसा, कर्मचारी के काउंटर पर फायर कर बैग फेक रुपए भरने का कहा। घबरा कर कैशियर ने करीब साड़े छह लाख रूपए बैग में डाले, जिसे लेकर लुटेरा भाग निकला। यह घटनाक्रम मात्र 4 मिनट के भीतर हुआ। मामले की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। मामले की जांच चल रही है। बता दें, शहर में लगातार चोरी लुट के मामले बड़ रहे है, इससे शहर की पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो रहे है।

विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नम्बर 54 की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में शाम करीब 4:30 बजे लूट हो गई। सीसीटीवी में सामने आया है लुटेरा रेनकोर्ट पहन कर आया था। उसका चहरा ढका हुआ था और कंधे पर 315 की बंदूक थी। लुटेरे ने पहले बैंक के सामने अपनी बाइक पार्क की और फिर बैंक के अंदर घुसा। बैंक में अंदर घुसते ही उसने लोगों को डराने के लिए काउंटर पर फायर किया और बाग में रुपए भरने का कहा। कैशियर ने घबराकर बैग में 6 लाख 64 हजार रूपए भरे। इसके बाद लुटेरा रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकला। बताया जा रहा हैं जिस समय बैंक में लूट हुई उस समय बैंक में सिर्फ 3-4 लोग ही मौजूद थे। पुलिस को मौके से बंदूक के खोल मिले है। वहीं, मामले की जानकारी लगते ही डीआईजी अमित सिंह, क्राइम एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया, जोन 2 के डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा, विजय नगर एसीपी कृष्णलाल चंदानी सहित, विजय नागर, लसुड़िया और एमआईजी थाना प्रभारी सहित उनकी टीम मौके पर मौजूद थी। 

प्रोफेशनल था लुटेरा
लोगों का कहना है कि लुटेरे ने 315 बंदूक को प्रोफेशनल तरीके से चलाया। इससे यह साबित होता है की जिस व्यक्ति ने लुट की वह एक गार्ड भी हो सकता है। बताया जा रहा है लुटेरे पास जो बंदूक की वह लाइसेंसी है।

बैंक में नहीं था सिक्योरिटी गार्ड
बैंक में जिस समय लूट की वारदात हुई उस समय बैंक में सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। वहीं, बैंक के अंदर सिक्योरिटी के लिए जो कर्मचारी था वह उस समय वाशरूम में था। इससे कहीं न कहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक सोची समझी साजिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture