सोशल मीडिया पर रांची की युवती से हुई दोस्ती, सुसाइड नोट में सबको माफी मांगी
द पब्लिकेट, इंदौर। गांधी नगर थाना क्षैत्र स्थित अरिहंत नगर इलाके में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की शादी हो चुकी थी, लेकिन पत्नी से अनबन के कारण दोनों अलग-अलग रह रहे थे। पत्नी अपने बच्चों के साथ मायके में थी जबकि मृतक युवक रांची की रहने वाली महिला मित्र से साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
रविवार रात 30 वर्षीय श्याम, पिता गोविंदा प्रसाद सोनी ने अपनी महिला मित्र के घर में आत्महत्या कर ली। मृतक श्याम ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने सभी से माफी मांगी और आत्महत्या का कारण खुद को बताया। सुसाइड नोट में युवक ने लिखा, “मैं किसी के लिए कुछ नहीं कर पाया, मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूँ। मेरे साथ रहने वाली लड़की को सकुशल घर छोड़ दिया जाए, उससे कोई सवाल जवाब न करें।”
युवक के परिजनों का कहना है कि उसकी शादी के बाद पत्नी से मनमुटाव हो गया था, जिसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। इस दौरान युवक की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए रांची की एक युवती से हो गई। युवक ने उसे इंदौर बुला लिया और दोनों साथ रहने लगे।
पुलिस ने बताया कि अभी युवक की महिला मित्र और परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। युवक की आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ करेगी।
पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और युवक के परिजनों और महिला मित्र से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के पीछे की सही वजह सामने आ सकेगी।