द पब्लिकेट, इंदौर। हीरा नगर इलाके की लाहिया कॉलोनी में ड्रेनेज का काम कर रहे नगर निगम के लापरवाह जेसीबी चालक के कारण एक मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है लाहिया कॉलोनी में ड्रेनेज का काम चल रहा था। जेसीबी चालक सड़क पर मुरम समतल कर रहा था। तभी पास की दुकान में एक मासूम अपनी बहन के साथ चॉकलेट लेने आया था। तभी लापरवाह जेसीबी चालक ने मासूम को पंजा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इलाके में जमकर हंगामा किया है।

जानकारी के अनुसार लाहिया इलाके में ड्रेनेज का काम चल रहा था। तभी शिवांश पिता राकेश काबरा अपनी बहन के साथ चॉकलेट लेने आया। उस दौरान जेसीबी चालक ने बिना देखे जेसीबी का पंजा घुमा दिया जिससे पंजा सीधा शिवांश के सिर पर लगा और वह बेसुध होकर गिर गया। लोगों में मौके पर घटना देख तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तक तक उसकी मौत हो गई थी। शिवांश की मौत के बाद रहवासीयों में इलाके में हंगामा कर दिया। उनका कहना था जेसीबी चालक नशे में था। हंगामे की सूचना पर हीरा नगर पुलिस मौके पर पहुची जिन्होंने तुरंत जेसीबी एमपी 09 जेई 2613 चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। महापौर ने मामले में शोक व्यक्त कर मृतक के परिवार वालो दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की शोषणा की है। मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है जेसीबी चालक ने मासूम के सिर पर पंजे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture