द पब्लिकेट, इंदौर। विजय नगर इलाके में ऑटो चालक को बर्बरता से पीटने के मामले में पुलिस ने मौके से हैप्पी अली को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कल शाम दूसरी आरोपी खुशी राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, तीसरी आरोपी आफीन खान अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
10 जुलाई को विजय नगर पुलिस ने राकेश जाटव की शिकायत पर कार क्रमांक ( एमपी41सीबी0697 ) में सवार हैप्पी अली, नूर फातिमा उर्फ आफीन खान और ख़ुशी राजपूत्व के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्जन किया था। मामले में पुलिस ने मौके से इरफान उर्फ हैपी अली निवासी देवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हमलें में शामिल खुशी राजपूत को कल पुलिस ने महालक्ष्मी नगर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कल शाम खुशी जयपुर भगने की तैयारी में थी। वह अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रही थी। इतने में पुलिस को खुशी की महालक्ष्मी नगर लोकेशन मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नूर फातिमा उर्फ आफीन खान अभी तक फरार है। बताया जा रहा है आफीन मामले के बाद मुंबई भाग गई है।