द पब्लिकेट, छिंदवाड़ा। विधानसभा उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में बीजेपी ने 16 साल बाद जीत हासिल की। बीजेपी के प्रत्याशी कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते। कमलेश शाह की जीत के बाद बीजेपी के समर्थकों ने पार्टी के झंडे लहराकर खुशी जाहीर की।
10 जुलाई को अमरवाड़ा उपचुनाव मे 332 केंद्रों पर वोटिंग हुई थी, जिसमे 17 टेबल लगाई गई थी।वोटिंग की गिनती 20 राउन्ड मे हुई जिसमे से 11 राउन्ड मे बीजेपी और 9 राउन्ड मे काँग्रेस आगे रही।
काँग्रेस प्रत्याशी ने की री-काउंटिंग की मांग
काँग्रेस प्रत्याशी धीरज शाह 17 राउन्ड तक वोटिंग मे अपनी बड़त बरकरार रखी, लेकिन आखरी के 3 राउन्ड मे बीजेपी ने बाजी मार ली। काँग्रेस के कार्यकर्ताओ ने री-काउंटिंग की मांग की है। उनका कहना है कि वोटिंग की गिनती मे गड़बड़ी की गई है। आखरी के 2 राउन्ड की गिनती की घोषणा न होने पर काँग्रेस समर्थकों द्वारा विरोध भी किया गया।
2023 के मुकाबले कमलेश शाह को मिले कम वोट
उपचुनाव मे कमलेश शाह 3252 वोटों से जीते हैं, लेकिनग 2023 के चुनाव मे उन्होंने 25086 वोटों से जीत दर्ज कराई थी। विधानसभा उपचुनाव मे कमलेश शाह को पिछली बआर से बोहोत ज्यादा काम वोट मिले।