स्कूल से घर लौटने पर बच्ची की दुर्घटनाग्रस्त मौत
द पब्लिकेट, इंदौर। ग्रेटर बृजेश्वरी क्षेत्र में हाल ही में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक छटी कक्षा की बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे ने सबको गहरे शोक में डाल दिया है।
यह मामला घटना तिलक नगर थाना, ग्रेटर ब्रजेश्वरी कॉलोनी की है। गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे, बच्ची नामक प्रांशी जैन अपने स्कूल से लौट रही थी। वह वैन से उतरी, पैर आपस में टकराने की वजह से सिर के बल सड़क पर गिर पड़ी। इस दौरान, उसकी सिर में चोट लगी, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।
परिजनों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी चिकित्सा में सफलता नहीं मिली और उसकी मौत हो गई।
माँ ने बताया कि प्रांशी को स्कूल से लेने के लिए वह रोजाना बस स्टॉप पर खड़ी रहती थी। इस दिन भी उसी तरह उसने अपनी बेटी को लेने का इंतजार किया था, लेकिन जब बस स्टॉप पहुंची तो इस घटना के बारे में पता चला।
माँ के आँखों के सामने ही यह घटना हुई। बेटी के गिरने पर माँ ने चीखते हुए हुए घरवालों को बुलाया और परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा था। चौंकाने वाली बात यह थी कि प्रांशी के कंधे पर बैग टंगा था, जिसके कारण उसका संतुलन नहीं बन सका। इस दौरान रोड पर भी काफी हलचल थी। परिणामस्वरूप काफी कोशिशों के बाद भी बेटी को नहीं बचा पाए।
2 साल पहले ही पिता की मौत हुई थी
12 वर्ष की छात्रा, प्रांशी जैन जो सैंट पॉल स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ रही थी। उसके पिता लोकेश जैन की 2 साल पहले कैंसर से मौत हो चुकी थी। उसके परिवार में एक बड़ा भाई और एक माँ है, जो उसके बड़े पापा के परिवार के साथ रहते हैं।