• नकली ऐप जो ट्रांजैक्शन कंप्लीट दिखाते है पर असल में पैसे कभी अकाउंट से जाते ही नहीं

द पब्लिकेट से तनुश्री गुप्ता, इंदौर। देश में जहां हर कोई अब कैश से ऑनलाइन पेमेंट को प्राथमिकता देने लगा है, वहीं फ्रॉड करने वालो की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में इंदौर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें नकली फोन पे (PhonePay) का उपयोग कर दुकानदारों को ठगने का तरीका दिखाया गया है।

वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग नकली PhonePay ऐप का इस्तेमाल कर दुकानदारों को पेमेंट की झूठी सूचना देते हैं। जब ग्राहक पेमेंट स्कैन करता है, तो दुकानदार के फोन पर पेमेंट कंफर्मेशन की आवाज सुनाई देती है, जिससे उन्हें यकीन हो जाता है कि पेमेंट हो चुकी है। लेकिन असल में, पैसे का कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता।

एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर देखने को मिला है जिसमें ऐसे ही नकली एप के ज़रिए दो लोग दुकानदार को धोका दे रहे थे।इस मामलों में इंदौर के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है ( राकेश और विकास ) जो इस धोखाधड़ी में शामिल थे। ये लोग नकली ऐप के माध्यम से दुकानदारों को ठग रहे थे और पेमेंट के नाम पर उन्हें बेवकूफ बना रहे थे।

ये ही नहीं, अब तो Google, telegram जैसी जगह से ये फेक ऐप्स 100 रुपए में खरीदे भी जा सकते है। और तो और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ये फेक ऐप्स को बढ़ावा दिया जा रहा है, लोगो को इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताया जा रहा हैं।

Phonepe ने तो अपनी वेबसाइट पर भी इसके बारे में सूचना जारी करी है की ऐसे ऐप्स से बचे और अगर डाउनलोड करलिया तो अपने आप की जानकारियों को सुरक्षित केस रखे।

ऑनलाइन पेमेंट जितना सरल है उतना ही घातक बनता जा रहा है, ऐसे में सावधानी बरतना आवश्यक होगया है। हर छोटे से छोटे पेमेंट को चेक जरूर करे। याद रखे की अगर आप किसी तरह की धोखाधड़ी में पकड़े गए तो गंभीर परेशानी में फस सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture