द पब्लिकेट। खंडवा जिले में दो गांवों से एक ही दिन में 6 बालिकाओं के लापता होने से हड़कंप मच गया था। बोरगांव खुर्द से चार और बावड़ियां गिट्टी खदान से दो लड़कियां अचानक गायब हो गई थीं। पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत तलाश शुरू कर दी।
खुशी की बात यह रही कि कुछ घंटों के भीतर ही सभी बालिकाएं सकुशल मिल गईं। बोरगांव खुर्द की चार लड़कियां इंदौर में मिलीं, जबकि बावड़ियां गिट्टी खदान की दोनों लड़कियां खुद अपने घर लौट आईं। पुलिस के अनुसार, इंदौर गई लड़कियों के पास न तो मोबाइल था और न ही वहां उनके कोई रिश्तेदार रहते है । उन्होंने गांव से निकलने से पहले बैंक से 400 रुपये निकाले थे।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तुरंत एक टीम गठित की और इंदौर पुलिस से संपर्क किया। उनकी त्वरित कार्रवाई की ग्रामीणों ने सराहना की। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि लड़कियां इंदौर क्यों गईं। इंदौर में उनके साथ तीन इमली चौराहे पर पिंकू नाम का एक युवक भी देखा गया था।
बावड़ियां गिट्टी खदान की 6 और 7 साल की दोनों लड़कियों ने बताया कि वे अपनी सहेली के घर चली गई थीं। पहले यह समझा जा रहा था की वह बकरियां चराने गई है। सभी बालिकाओं के सुरक्षित लौटने से परिवारों और ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। एडिशनल एसपी ने पुष्टि की है कि सभी लड़कियां सकुशल मिल गई हैं और मामले की जांच जारी है।