हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के एक रूम में मरीज की दवाइयों के साथ कॉकरोच भी दिखाई दिए है। (पीड़ित के बेटे ने x पे वीडियो जारी किया)
द पब्लिकेट, इंदौर। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के एक रूम में मरीज की दवाइयों के साथ कॉकरोच भी दिखाई दिए है। मेदांता हॉस्पिटल की लापरवाही से परेशान होकर एक मरीज के बेटे ने x/Twitter पर हॉस्पिटल की हालत वीडियो के जरिए दिखाई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की कैसे मरीज की दवाइयों की जगह पर कॉकरोच चल रहे है। और कमरे में भी कई कॉकरोच जमीन पर चलते दिखाई दे रहे है। हॉस्पिटल ऐसी लापरवाही के चलते मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खेल रहा है।
मेदांता में हुई पहले भी कुछ घटनाएं-
- मेदांता हॉस्पिटल इंदौर में मार्केटिंग मैनेजर के साथ सेक्सुअल हरासमेंट (यौन प्रताडना)
- पीड़ित करने वाला हॉस्पिटल प्रबंधन का ही एक व्यक्ति था।
- पूरे मामले में पीड़ित का नाम भी सामने नहीं लाया गया।
- मामला कोर्ट में जाने के बाद पीड़िता को मिला 25 लाख का मुआवजा।
- 5 से 6 लाख के बिल को बताया 21 लाख 88 हज़ार का।
- बिल नहीं भरने पर 76 साल के मरीज को बंधक बना लिया।
- बिल को लेकर हुए विवाद में कलेक्टर आशीष सिंह ने दखल देकर पूरा मामला सुलझाया।