द पब्लिकेट। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रदेश हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है । जमीन घोटाले संबंधित मामले में थे जेल में। दरअसल हेमंत सोरेन पर 31 करोड़ से अधिक की 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप था।
हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी की रात में ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। लेकिन उस वक्त इस केस की सुनवाई नहीं हुई।
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। लंबे समय से जमानत के लिए प्रयासरत रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को जमानत मिल गयी है। जिसके बाद वे गुरुवार शाम 4 बजे जेल के बाहर आ गए। उनके बाहर आने के साथ ही झामुमो नेताओं ने इसे सत्य की जीत बताया है ,और अदालत के फैसले के प्रति आभार जताया है।
ईडी ने उन्हें 8 अगस्त को पहला समन भेजा था। इसके बाद 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
इस मामले में सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा था कि सोरेन ने जमीन पर कब्जा किया है। इस वजह से उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। वहीं हेमंत सोरेन की ओर से इन आरोपों को कहा गया था कि ईडी द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग का नहीं बल्कि राजनीतिक बदले का है। ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रही है।