- मैच के लिए रिजर्व डे नहीं
- रद्द हुआ तो टीम इंडिया फाइनल खेलेगी
द पब्लिकेट, बुधवार। टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना 27 जून को खेला जाना है। मैच में एक दिन बाकी है, लेकिन गयाना में भारी बारिश हो रही है। इससे मैच पूरा खेले जाने पर संदेह खड़ा हो गया है। ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान बारिश की 70% और तूफान की 28% संभावना है।
ICC ने बारिश होने पर मैच खत्म होने के टाइम के बाद से 250 मिनट यानी 4 घंटे का अतिरिक्त समय रखा है। इसके बाद भी मौसम और पिच खेलने के लिए अनुकूल नहीं हुई तो मैच रद्द हो सकता है। सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसी स्थिति में मैच रद्द होने पर सुपर-8 में ग्रुप-1 का टेबल टॉपर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
भारत ने सुपर-8 के सभी 3 मैच जीते, ग्रुप में टॉपर भारत ने सुपर-8 के ग्रुप-1 में सभी तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ पाइंट्स टेबल मे टॉप पर है। मैच रद्द होने पर फाइनल में भारत का सामना अफगानिस्तान और साउथ अफ़्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल-1 जीतने वाली टीम से होगा।
सेमीफाइनल-1 के लिए है रिजर्व डे
ICC ने टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। यह मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, त्रिनिदाद में मैच के दौरान बारिश की आशंका काफी कम है। अगर बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द होता हैं तो ग्रुप-2 की टेबल टॉपर साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी। फाइनल मुकाबला 29 जून को रात 8 बजे होगा।
भारत- इंग्लैण्ड में कांटे की टक्कर
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों के बीच तीन ग्रुप और एक सेमीफाइनल मैच हुआ है। दोनों टीमों दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी।
पिछली बार इंग्लैण्ड ने भारत को 10 विकेट से हराया था, हालांकि, भारत और इंग्लैण्ड ने कुल 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिससे भारत को 12 और इंग्लैण्ड को 11 मैच में जीत हासिल हुई है।
भारत और इंग्लैण्ड के एक- एक मैच रद्द हुए
इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत और इंग्लैण्ड के एक- एक मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके है। 4 जून को बारबाडोस में होने वाला इंग्लैण्ड और स्कॉटलैंड का मैच बिना टॉस हुए ही रद्द कर दिया गया था। इस कारण इंग्लैण्ड को सुपर-8 मे पहुंचने के लिए स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर निर्भर होना पड़ा।
15 जून को फ्लोरिडा में होने वाला भारत- कनाडा मैच भी बिना टॉस के रद्द कर दिया गया । हालांकि, भारतीय टीम लीग स्टेज के शुरुआती 3 मुकाबले जीतकर टॉप-8 में पहुंच गई थी ।
गयाना में 8 जून को खेला गया था आखिरी मुकाबला
गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के केवल 5 मैच हुए। इसमें सुपर-8 स्टेज का एक भी मैच शामिल नहीं है । इस स्टेडियम पर आखिरी मुकाबला 9 जून को वेस्टइंडीज़ और यूगांडा के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 173 का स्कोर किया था और यूगांडा को 39 पर ऑलआउट कर 134 रन मैच जीत लिया था। यहां का हाईएस्ट स्कोर 183 है। पिछले 5 मुकाबले में चेज करते हुए तीन बार टीम ऑलआउट हुई है।