द पब्लिकेट, दिल्ली। अब साल दो बार एडमिशन की स्वीकृति देते हुए युजीसी ने पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है। पूरे एक वर्श तक मान्य रहेगा सीयुईटी (युजी) और सीयुईटी (पीजी) का स्कोर, यानी अभी तक सीयुईटी (युजी) और सीयुईटी (पीजी) का स्कोर जुलाई-अगस्त के लिए मान्य था, लेकिन अब उसी स्कोर के आधार पर छात्र जनवरी-फरवरी में भी दाखिला ले सकेंगे।
युजीसी का मानना है कि यूनिवर्सिटी को दो बार दाखिले के लिए अपना प्लान बहुत ध्यान से तैयार करना होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और स्पोर्ट सिस्टम को देखना होगा। उसके बाद ही यूनिवर्सिटी दो बार दाखिला ले सकेगी।
इस मॉडल को संस्थान पहले पीएचडी के लिए, फिर पीजी के लिए फिर पूरी तैयारी के बाद यूजी पाठ्यक्रम में अपना सकती है।
जानिए इससे छात्रों को क्या फायदा ?
यूजीसी के इस फैसले से उन छात्रों को फायदा होगा जो किन्ही कारणों से जुलाई-अगस्त में एडमिशन नहीं ले पाए या जिन छात्रो का एडमिशन लिस्ट में नाम नहीं आ पाया, ऐसे छात्रों का एक वर्ष खराब नहीं होगा और वह पुराने स्कोर पर ही जनवरी-फरवरी में आवेदन कर सकेंगे।