• स्कूल का पहला दिन बना छात्रा का अंतिम दिन
  • 13 वर्ष की छात्रा ने लगाई 14 वीं मंजिल से छलांग, हुई मौत

द पब्लिकेट, इंदौर। कल से सभी स्कूल खुल गए है। इसी दौरान एक 13 साल की अंजलि ने एक दर्दनाक कदम उठाकर अपनी जान गंवा दी। मां ने सुबह बेटी अंजलि को तैयार किया और पिता उसे बस स्टाप छोड़ने गए। थोड़ी देर बाद अंजलि बोली पापा आप चले जाओ में चली जाऊंगी। पिता के जाने के बाद वह सीधा अपोलो डीबी सीटी के 14वीं मंजिल पर गई और छलांग लगा दी। इस हादसे के बाद अंजलि का पुरा परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला लसुड़िया थाना इलाके के निपानिया स्थित अपोलो डीबी सीटी का है। 13 वर्षीय अंजलि एडवांस एकेडमी स्कूल में 7वीं कक्षा में पड़ती थी। उसका कल स्कूल का पहला दिन था। अंजली को स्कूल बस में छोड़ने के लिए पिता अमोल यामयार उसे लिफ्ट में लेकर नीचे आए। बस स्टॉप पहुंचे, फिर थोड़ी देर इंतजार करने के बाद अंजली ने पिता से कहा पापा आप चले जाओ, में चली जाऊंगी। पिता ने अंजली को बाय-बाय कहा और घर आ गए। इसके बाद अंजली सीधा बिल्डिंग के दूसरे ब्लॉक के 14वीं मंजिल पर लिफ्ट से पहुंची। वहां जाकर उसने अपना बैग साइड में रखा और डक्ट से छलांग लगा कर अपनी जान दे दी। आस-पास के लोगों ने जब छात्रा को देखा तो पहचान नहीं कर पाए क्योंकि अंजलि का परिवार मार्च 2024 में यहां रहने आए है। उससे पहले अंजलि और उसके परिवार वाले विशाखापट्टनम में रहते थे। अंजलि के पिता कंटेनर कॉर्पोरेशन और इंडिया के सीनियर मैनेजर है। पहले उनकी विशाखापट्टनम में पोस्टिंग थी। अंजलि का बड़ा भाई डीपीएस स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। इसी साल दोनों भाई-बहन ने एडमिशन लिया था। फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी सामने नाही आया हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अंजलि के छलांग लगाने के करीब एक घंटे के बाद पिता को पता चला कि अंजलि ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी है। बिल्डिंग के लोगों ने अंजलि को देखा तो उसके सिर से काफी खून बह चुका था। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को कॉल कर सूचना दी। स्कूल की ड्रैस देख कर स्कूल से संपर्क किया तब पता चला कि अपोलो डीबी सीटी के 12वीं मंजिल पर अंजलि का घर है। इसके बाद अंजलि के घरवालों को जानकारी लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture