द पब्लिकेट से प्रकृति विश्वकर्मा, सोमवार। 12 जून को हुए कुवैत के मूंगाफ में सुबह तकरीबन 4:30 बजे छह मंजिला इमारत में शॉर्ट-सर्किट से हुई आगजनी में 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। उन मृतकों में 50 में से 45 भारतीय थे, जिनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान C-130J द्वारा कोच्चिन लाया जा चुका है। विमान में राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन भी मौजूद रहे। उन्होंने शीघ्र वापसी सुनिश्चित के लिए लगातार कॉर्डिनेट किया।

C-130J विमान के कोच्चिन पहुंचने पर एनर्जकुलम रेंज के DIG पुट्टा विमलादित्य ने कहा कि- ” हमने शवों को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पहले ही करली थी। उत्तर भारत के कामगारों के शवों को लेकर विमान शुक्रवार शाम दिल्ली पहुंचा।

बताया जा रहा है कि 45 भारतीय की जनहानि हुई जिनमें से 31 मृतक केरल के, 23 मृतक तमिलनाडु के और 7 मृतक कर्नाटक के है।

इनके लौटे शव जिनमें –

तमिलनाडु से :

वीराचामी मारियाप्पन, तमिलनाडु

चिन्नाधुराई कृष्णमूर्ति, तमिलनाडु

शिवशंकर गोविंदन, तमिलनाडु

राजू एबामेसन, तमिलनाडु

करुपन्नन रामू, तमिलनाडु

भुनाफ रिचर्ड रॉय आनंद मनोहरन, तमिलनाडु

मोहम्मद शरीफ शरीफ, तमिलनाडु

केरल से :

नितिन कूथुर, केरल

अरुण बाबू, केरल

अनीश कुमार उन्नान कैंडी, केरल

सिबिन थेवारोट्टू अब्राहम, केरल

थॉमस चिरयिल कॉमन, केरल

मैथ्यू थॉमस, केरल

आकाश शशिधरन नायर, केरल

रेंगिथ कुंददुक्कम, केरल

शिबू वर्गीस, केरल

श्रीजेश थंकप्पन नायर, केरल

सजु वर्गीस, केरल

केलू पोन्मालेरी, केरल

स्टीफ़िन अब्राहम साबू, केरल

बहुलेयं मरक्कदथ परम्बिल, केरल

नूह कुप्पंते पुरक्कल, केरल

लुकोस वडाकोट्टु ओन्नुन्नी, केरल

साजन जॉर्ज, केरल

पुलिनिलकुन्ना वासुदेवन मुरलीधरन नायर, केरल

विस्वास कृष्णन, केरल

श्रीहरि प्रदीप, केरल

शमीर उमरुद्दीन, केरल

बिनॉय थॉमस थॉमस, केरल

सुमेश पिल्लई सुंदरन, केरल

उत्तर प्रदेश से :

प्रवीण माधव सिंह, उत्तर प्रदेश

जयराम गुप्ता, उत्तर प्रदेश

अंगद गुप्ता, उत्तर प्रदेश

आंध्र प्रदेश से :

लोकानधम तमादा, आंध्र प्रदेश

सत्यनारायण मोलेटी, आंध्र प्रदेश

ईश्वरुडु मीसाला, आंध्र प्रदेश

ओडिशा से :

संतोष कुमार गौड़, ओडिशा

मोहम्मद जहूर, ओडिशा

कर्नाटक से :

विजयकुमार प्रसन्ना, कर्नाटक

महाराष्ट्र से :

डेनी बेबी करुणाकरण, महाराष्ट्र

बिहार से :

श्यो शंकर सिंह, बिहार

झारखंड से :

मोहम्मद अली हुसैन, झारखंड

पश्चिम बंगाल से : 

द्वारिकेश पट्टा नायक, पश्चिम बंगाल

हरियाणा से : 

अनिल गिरि, हरियाणा

पंजाब से :

हिमत राय, पंजाब

 

कैसे लगी थी अचानक आग ?

सबसे पहले निचली मंज़िल पर स्थित रसोई घर में लगी थी आग और तेजी से पूरे अपार्टमेंट में फैल गई। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन मुख्य कारण शॉर्ट-सर्किट बताय जा रहा है। साथ ही यह भी बता दें कि इमारत के छत पर लगे दरवाजे बंद थे। प्लास्टिक, कार्डबोर्ड और ऐसे सामान जो जल्दी आग पकड़ सकते थे वह कमरों में जमा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture