द पब्लिकेट, इंदौर। स्वच्छ शहर में असामाजिक तत्वों द्वारा नशे की गंदगी बढ़ायी जा रही थी जिसपर इंदौर पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। नशाखोरी करने वालो पर अब पुलिस का रवैया सख़्त हो गया हैं। जिसके चलते नया सवेरा-एक नई शुरुआत हेल्प डेस्क के जरिए ऑपरेशन ईगल क्लॉ शहर भर में प्रभावी होगा और नशे की समस्या पर रोक-थाम लगाने के लिए टीमों का गठन किया जाएगा।

पहले इसकी शुरुआत डीसीपी जोन-1 ने की थी, पुलिस ने शहर भर में 24 किलो गांजा, 263 ग्राम ब्राउन शुगर/स्मैक, करीब 87 ग्राम MDMA ड्रग्स और 4.8 लीटर कोरेक्स सिरप जब्त किया। जोन-1 पुलिस ने 5.69 किलो गांजा, 65 ग्राम ब्राउन शुगर, 68 ग्राम MDMA ड्रग्स और 4.8 लीटर कोरेक्स सिरप जब्त किया। जोन-2 पुलिस ने 10.60 किलो गांजा, 10 ग्राम ब्राउन शुगर और 18.73 MDMA ड्रग्स जब्त किए। जोन-3 पुलिस ने 7.77 किलो गांजा और 33 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया जबकि जोन-4 पुलिस ने 155 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया।और पिछले 5 दिनों में पुलिस ने ढाई सौ ड्रग्स पेडलर्स को पकड़कर जेल में बंद कर दिया है।

 

नशे की कीमत, जिंदगी पर दीमक

युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक गहरे काले भविष्य का संकेत हैं। नशे के खिलाफ चल रहे  अभियान “नया सवेरा-एक नई शुरुवात” के संदर्भ में एडिशनल सीपी अमित सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत में पड़ने से रोकना और इससे प्रभावित लोगों की मदद करना। पुलिस नशीले पदार्थों के खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही है और जल्द ही पब, बार और रिसॉर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करेगी जहां पार्टियों में नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है।

पुलिस को ये जानकारी मिली है ये गिरोह नीमच और मंदसौर सहित अन्य शहर में ड्रग सप्लाई करने वाले सक्रिय है और जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर आपको ऐसी घटना होती हुए नजर आए तो तुरंत पुलिस को 7049108852 पर सूचित करे। जो ये जानकारी देगा उसे प्रशंसा पुरुस्कार और इनाम का भी प्रावधान हैं। डरे नहीं, जो भी ये जानकारी पुलिस को खबर करेगा उससे संबंधित सारी जानकारियों को गोपनीय रखा जाएगा और यदि किसी पुलिस स्टॉफ द्वारा ये जानकारी दी जाएगी तो उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।इस विषय में पुलिस हॉटस्पॉट की पहचान कर निगरानी कर रही है। तस्कर सुनसान जगहों को देखकर अपना काम करते है, जिसके लिए पुलिस वहां सीसीटीवी लगाएगी। कई बार आरोपी पुलिस के चंगुल से बचने के लिए अपनी महिला साथियों का सहारा लेते हैं, जिनसे निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस विंग भी काम करेगी। पुलिस आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करवाकर उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर रही और शहर को नशा मुक्त होने के लिए कड़े प्रयास और सज़ा दोनो पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture