सरकारी जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी काटने वाला भू माफिया जफर तीन महीने की खोज के बाद वड़ोदरा में पकड़ा गया

 

द पब्लिकेट, इंदौर। पेशे से खुदको प्लंबर बताने वाला भू माफिया जफर खान कई बार पुलिस की पकड़ में तो आया लेकिन फिर भी कभी कोई उसके खिलाफ एक्शन नही ठोस कार्रवाई नहीं हुई। जफर इस हेर फेर में कई सालो से जुड़ा है पर फिर भी इतने सालो में कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। लेकिन चंदन नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

कुख्यात भू माफिया जफर खान चंदन नगर का रहवासी है। वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। चंदन नगर के निवासी बहुत समय तक चुप रहे पर जब पानी सिर के ऊपर चढ़ा तो सारे निवासी दिसंबर 2023 को कलेक्ट्रेट पर विरोध करने पहुंचे जहां कलेक्टर ने पूरी घटना जानने के बाद मल्हारगंज एसडीएम ओम नारायण सिंह को जांच सौंपी। दरअसल, जफर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर चंदन नगर की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर उन जमीनों को बेच दिया। 2022 में भी ऐसा ही एक कांड सामने आया था जिसके भी करता जफर और उसके कुछ साथी थे। ये मामला सिरपुर इलाके की सरकारी जमीन को खुद की जमीन बता कर अपने साथियों के साथ अवैध कॉलोनी का निर्माण करने हेतु था। आपको यह भी बता दें, 2019 में जब जफर के घर पुलिस जांच करने आई थी तो उन्हें वहा 50 करोड़ की लेन देन के दस्तावेज प्राप्त हुए थे। उस वक्त जफर को 5 दिन की पुलिस रिमांड में रखा गया था पर तब भी कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया था। चंदन नगर की परेशानी सुनकर और 10 केस दर्ज होने के बाद 17 फरवरी 2024 को जफर के खिलाफ एनएसए वॉरंट जारी किया गया। जैसे ही आरोपी को इस बात की भनक लगी तो वो इंदौर से फरार हो गया और प्रशासन से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। आखिर में 3 महीने से खोज कर रही इंदौर पुलिस को जफर गुजरात के वड़ोदरा में फोन ट्रेसिंग की मदत से मिला जहा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture