द पब्लिकेट, इंदौर। जीएसटी विभाग ने मंगलवार के दिन शहर के कई क्लब-पब पर छापा मारा है। जिन क्लब-पब में छापा मारा है वहां से कर चोरी की शिकायत मिल रही थी।

शहर के कोको-लोको क्लब, रिवोल्यूशन क्लब, टेन डाउनिंग स्ट्रीट ( टीडीएस ) क्लब, पिचर्स क्लब, बैंगर क्लब, कॉकटेल एंड ड्रीम्स क्लब के अलावा अन्य क्लब-पब में छापा मारा है। जीएसटी विभाग की चार टीम दोपहर से क्लब-पब में जांच करने के लिए पहुंच गई थी जो देर रात तक चली। वहीं, कल दिन से वापस इन क्लब-पब में जांच शुरू होगी। कार्रवाई के दौरान जीएसटी विभाग के कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और एसिटेंट कमिश्नर भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया जीएसटी की अचानक कार्रवाई से क्लब संचालक घबरा गए और सेटलमेंट करने के लिए इधर-उधर फोन घुमाते रहे। सूत्रों ने यह भी बताया की एक क्लब में जीएसटी विभाग ने बड़ी टैक्स चोरी पकड़ी है। अब देखने है इसका खुलासा होता है या नहीं। 

बता दें, शहर में कई क्लब-पब एसे है जहां पर कर्मचारियों को कैश के माध्यम से सैलरी दी जाती है। कुछ क्लब-पब में कर्मचारी समय पर सैलरी नहीं मिलने के कारण नौकरी छोड़ देते है। क्लब-पब का बिल एक्सल शीत पर प्रिंट होता है, जिससे टैक्स चोरी होती है। वहीं, सर्विस चार्ज के नाम पर कस्टमर से रुपए वसूले जाते है जबकि वह जरूरी नहीं है। कस्टमर अभी इच्छा से सर्विस चार्ज देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture