चाकू लहराकर मचाई दहशत

बीच बचाव करने आई युवती की भी पिटा

द पब्लिकेट, इंदौर। जाट पैनल का आतंक शहर में कायम है, जिसके चलते बड़े नेता जाट पैनल को आगे कर अपनी खून्नस निकाल रहे है। सोमवार के दिन शहर में विधानसभा नंबर 2 में मतदान के दौरान कांग्रेस नेता बब्बू यादव का भाजपा के अंकित यादव सहित उसके कार्यकर्ताओं से मामूली विवाद हो गया था। इस बात की खून्नस निकालने के लिए शाम के दौरान जाट पैनल के बदमाश बब्बू यादव के घर में चाकू लहराते हुए घुसे और उनके घर पर पथराव कर दिया। पुलिस ने विनोद उर्फ बाबू यादव को शिकायत पर मंटू यादव, लखन जाट, सूरज जाट, हेमंत, आशीष पाल, आदर्श, चेरी, कौशल जाट और अन्य के खिलाफ 452, 427, 323, 147, 148, 149, 294, 336, 506 धराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बब्बू यादव का मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर भाजपा के नेता सहित उसके साथियों से विवाद हुआ था। जिसके बाद शाम में घर के बाहर बदमाश मंटू यादव, लखन जाट, सूरज जाट, हेमंत, आशीष पाल, आदर्श चेरी, कौशल जाट और अन्य साथी मुंह पर कपड़ा बांधकर बाब्बू यादव के घर पहुंचे और पथराव कर दिया। इसी बीच बदमाश सूरज जाट चाकू लहराता हुआ अंदर घुस गया जहां पर बब्बू यादव, राजू भदोरिया, चिंटू चौकसे सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठे थे। सूरज जाट ने कमरे में आते ही बब्बू से हाथापाई शुरू की लेकिन इसी बीच राजू और चिंटू ने बीच बचाव कर बब्बू को अलग किया। उसी दौरान सूरज सभी को धमकी देकर निकल गया। बब्बू के घर पर पथराव होता देख पास में रहने वाली महिला ने उनको रोका लेकिन वह नहीं माने और उसके साथ भी मारपीट कर दी। वहीं, गाड़ी फोड़कर भाग निकले।

परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया विनोद उर्फ बाबू यादव कांग्रेस की राजनीति करते है, जिसके चलते अनबन चलती है। बब्बू ने इलाके में पानी चोरी की शिकायत भी की है, जिसके चलते बदमाशों ने उनके ग़र में जाकर कर पथराव किया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

फरियादी बब्बू यादव ने बताया इलाके में काफी समय से पानी की चोरी हो रही है, जिसकी शिकायत वह लगातार कर रहे है। सोशल मीडिया के माध्यम से पानी चोरी के वीडिओ वायरल कर रहे है। सोमवार के दिन पोलिंग बूथ पर एक व्यक्ति को बचाने की बात पर अंकित यादव व उसके साथियों से विवाद हुआ था। जिसके बाद शाम को वह घर के बाहर चाकू लहराते हुए आए और तोड़-फोड़ कर दी। बीच बचाव करने आई एक महिला के साथ भी मारपीट की है, जिसकी शिकायत भी थाने में दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture