क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की कार्रवाई
द पब्लिकेट, इंदौर। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने कल अलग अलग थाना क्षेत्रों में सटोरियों को IPL का सट्टा खेलते सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस को इनसे लाखों का हिसाब भी मिला। बाणगंगा से 8, पलासिया से 3 और विजय नगर से 7 सट्टेबाजों को पुलिस ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सटोरी शानदार फ्लैटों में सट्टा संचालित कर रहे थे।
क्राइम ब्रांच ने कल सूचना पर बाणगंगा इलाके की प्रीमियम पैराडाइज कॉलोनी से एक घर में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे रितेश निवासी इंदौर, धीरज निवासी इंदौर,परवेज निवासी जिला बड़वानी, मनीष मेहता निवासी जिला बड़वानी, पंकज निवासी इंदौर,उदयचंद्र निवासी बिहार, पवन निवासी जिला बड़वानी और मनीष मेहता निवासी जिला बड़वानी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 34 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी, 1 टैबलेट, 1 कैलकुलेटर 90 हजार नगदी और 48 सट्टा पर्ची लीड पेन एवं सट्टे के हिसाब किताब का लेखा जोखा बरामद हुआ है।
विजय नगर और पलासिया पुलिस ने परसों देर रात सटोरियों को लाखों के हिसाब के साथ फ्लैट से सट्टा खेलते पकड़ा है। सटोरी इलाकों में शानदार फ्लैट लेकर सट्टा संचालित कर रहे थे। बताया जा रहा है पुलिस को जानकारी लगी थी कि पलासिया और विजय नगर इलाके के सटोरी मिले हुए है। वह अलग-अलग स्थान पर रह कर सट्टा संचालित कर रहे है। इसपर विजय नगर पुलिस ने बी शेखर प्लेनेट की बिल्डिंग की तीरसे फ्लोर के फ्लैट नंबर 207 में दबिश देकर रोहित पिता मानिकराम (20) निवासी महालक्ष्मी नगर, अनमोल पिता जगदीश गोस्वामी (21) निवासी महालक्ष्मी नगर मूलत: बालाजीपुरम ग्वालियर, प्रदीप पिता अरविंद जोशी (24) निवासी ग्राम मायापुर शिवपुरी, आदर्श पिता शिशुपाल सिंह परिहार (19) निवासी नवाबशाह रोड जिला शिवपुरी, कपिल पिता शिवकुमार योगी (40) निवासी शिवपुरी, विकास पिता मोहन राठौर (22) निवासी शीतल नगर मूलत: शिवपुरी और विनय पिता भूपेन्द्र सिंह रावत (20) निवासी शिवपुरी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से नौ मोबाइल, दो लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन और टीवी सहित 75 हजार रुपए नकद मिले हैं। वहीं, पलासिया पुलिस ने आदर्श रोड नवनीत टावर के फ्लैट नंबर 804 से सूरज पिता राकेश जैन, आलोक पिता राजेश योगी और रोहित पिता गजानंद शर्मा को पकड़ा था। आरोपियों से 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, चार्जर और सट्टे में लगे लगभग 16 लाख रुपए का ऑनलाइन लेन-देन का हिसाब मिला। आरोपी कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा वेबसाइट वेगा-09 की आईडी के बांटकर संचालित कर रहे थे। बताया जा रहा है सटोरी शिवपुरी के रहने वाले है। सट्टे से पैसे कमा कर क्लब-पब में उड़ाते थे।