- शादी से लौट रहे युवकों को पुलिस ने डण्डों से पिटा, धक्का एसा दिया की बाइक सहित युवक डिवाइडर में जा घुसे
- टेलीपरफ़ॉर्मन्स से निकल रहे ऐम्प्लॉयज़ के साथ भी की मारपीट, अलसुबह दुकान खोल रहे संचालक सहित कस्टमर के साथ की बदसलूकी
द पब्लिकेट, इंदौर। एक समय था जब पुलिस की गुंडागर्दी से अपराधी थर-थर कांप उठते थे, लेकिन अब पुलिस अपनी गुंडागर्दी आम जनता दिखा रही रही है, जिससे लोग परेशान है कि इनकी गुंडागर्दी की शिकायत करें तो करें किस्से ? तुकोगंज थाने में बुधवार की देर रात सिगरेट के पैसे मांगने की बात पर एसआई शैलेंद्र अग्रवाल ने दुकान संचालक के साथ मारपीट की थी। एसआई के खिलाफ शिकायत होने पर उसे निलंबित कर दिया था। एसा ही एक मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का आया है, जहां पर दो पुकिसकर्मियों ने दो रात लगातार अपनी लाठी डंडे आमजन पर चलाए।युवकों को इस कदर मारा की उनके हाथ पैरो में नील पड़ गई है। मामले में युवकों ने कलेक्टर, कमिश्नर सहित जोन-2 के डीसीपी को लिखित शिकायत की है।
पीड़ित युवक अनिकेत वसुंदे और अखिल कतिया ने बताया कल देर रात करीब 3 बजे वह शादी के लौट कर अपने घर जा रहे थे। उस दौरान उनको महिंद्रा शोरूम के सामने बीआरटीएस की एक गुमटी पर 100 नंबर डायल ने रोका और मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितो का आरोप है की पुलिसकर्मी नशे में थे। उन्होंने अपनी गाड़ी से डंडे निकाल कर हाथ पैरों में मारा जिससे उनको चोट आई है। पीड़ित जब अपनी गाड़ी लेकर मौके से निकले तो पुलिसकर्मियों ने उनका पीछे कर चलती गाड़ी में धक्का दे दिया, जिससे दोनों युवक सीधा डिवाइडर में जा घुसे। इससे अनिकेत के पेर में गहरी चोट आई है। धक्का देकर पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। दोनों पीड़ित युवक जैसे-तैसे अपने घर पहुंचे और आज दिन में उन्होंने मामले की शिकायत कलेक्टर, कमिश्नर, जोन-2 डीसीपी सहित थाना प्रभारी को की है।
शनिवार अलसुबह भी दो पुलिसकर्मियों ने स्कीम नंबर 78 स्थित टेलीपरफॉर्मेंस से निकल रहे एम्प्लॉयज सहित चाय-नाश्ता की दुकान लगा रहे संचालक के साथ लाठी-डण्डों से पिटाई कर डाली। पीड़ित संचालक ने बताया उन्होंने सुबह करीब 5 बजे अपनी दुकान खोली इतने में दो पुलिसकर्मी आए जिसमें से एक का नाम पांडे है। पुलिसकर्मियों ने दुकान से सामने आकर मारपीट शुरू कर दी। दुकान पर खड़े कस्टमर को भी डंडे मार कर भगा दिया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने टेलीपरफॉर्मेंस बिल्डिंग के नीचे जाकर भी लोगों के साथ डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित संचालक ने बताया दोनों पुलिसकर्मी नशे में धूत थे।