इंदौर। गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप की रील देख कर एक 14 साल की नाबालिग इतनी प्रभावित हो गई कि अपना घर छोड़ कर हत्या का बदला लेने इंदौर आ गई। शनिवार को पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उनसे भी बहस करने लगी और कहा की दुर्लभ की हत्या का बदला लेगी।

कर्नाटक की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग कुछ समय पहले बिना बताए इंदौर आ गई। वह बाणगंगा क्षेत्र के गणेश नगर में कमरा लेकर रहने लगी। नाबालिग के लापता होने पर कर्नाटक के चित्रदूर्ग महिला थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज हुआ था। कर्नाटक पुलिस में उसकी सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी कर दी थी। साइबर सेल की टीम ने उसके सोशल मीडिया की जांच की तो पता चला की वह सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर इंदौर के अक्कू दूबे की दोस्त है। अक्कू की इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नाम से अकाउंट है। वह दुर्लभ की रील बना कर इंस्टाग्राम पर डालता है। अक्कू बाणगंगा, हीरानगर क्षेत्र का कुख्यात गुंडा है। नाबालिग उसकी रील से प्रभावित हुई और दोस्ती कर ली। अक्कू में बताया वह गैंग भी ऑपरेट करता है। नाबालिग ने भी गैंग से जुड़ना चाहा और कहा की वह दुर्लभ की हत्या का बदला लेगी, जिसने दुर्लभ की हत्या की उसे गोली मार देगी। इसके बाद पिछले हफ्ते वह इंदौर आ गई। अक्कू ने ही उसे गणेश नगर में एक कमरे में रुवकाया था। मामले के बाद से अक्कू की तलाश की लेकिन वह गुरजात भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture