• कई वाहन चालकों को किया घायल
  • हादसे के बाद गाड़ी से शराब की बोतल लेकर भागी युवतियां
  • आरोपी बता रहा था खुद को मंत्री पुत्र

भव्य इंदौर। शहर में क्रिस्मस के दिन हिट एंड रन का मामला हो गया। विजय नगर स्थित एसआरएस इंटरप्राइज के समीप एक अनियंत्रित जीप ने उत्पात मचा कर राहगीरों में khouf पैदा कर दिया। अनियंत्रित जीप ने तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ते हए 3 लोगों कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन गेट के समीप एक तेज रफ़्तार से आ रही अनियंत्रित जीप कई वाहनों को ठोकते हुए तीन लोगों को घायल कर डाल दिया जिसमें तीन लोग अस्पताल में भर्ती है। वहीं, जीप चलन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया जीप में दो युवक सहित दो युवतियां थी। जीप क्रमांक ( एमपी 04 बीसी 9938 ) स्कीम नंबर 78 से विजय नगर आ रही थी, जिसने आस पास से गुजर रही गाड़ियो को ठोकते हुए एसआरएस इंटरप्राइज वाली गली से निकलते हुए ऐक्टिवा क्रमांक ( एमपी 41 जेडडी 7048 ) चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऐक्टिवा आगे से चपटी हो गई और चालक सहित उसकी पत्नी घायल हो गए। इतने में जीप आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गई और बंद हो गई, जिसे देख जीप में सवार युवक-युवतियां घबरा कर गाड़ी से उतर कर भागने लगी। बताया जा रहा है युवतियां गाड़ी से शराब की बोतल लेकर भाग निकली लेकिन युवक को राहगीरों ने घेर लिया और पुलिस बुलाकर थाने भिजवा दिया। जीप ने एक खड़ी कार ( एमपी 07 सीसी 8413 ) को भी अपनी चपेट के ले लिया था। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जीप चालक खुद को मंत्री का रिश्तेदार बता रहा था।

थाना प्रभारी रवींद्र गुर्जर ने बताया मामले में राहुल यादव 22 को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, घायल गौरव पिता शंकर प्रजापति 26 निवासी देवास और पत्नी सहित एक अन्य व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। घायल के पिता ने बताया गौरव और उसकी पत्नी देवास से इंदौर अपने दोस्त से मिलने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture