- देर रात चली दीपावली की शराब पार्टी
- शराबखोरी कर धार्मिक गानों पर झूमें युवा
भव्य द्विवेदी, इंदौर। चुनाव करीब है। पुलिस की सख्ती भी बरकरार है। निर्वाचन अयोग भी चौराहों पर लगा है। इतनी सख्ती के बीच शहर के एक फार्म पर कल की रात दीपावली की शराब पार्टी हुई। पार्टी में नौजवान युवक-युवतियां ट्रेडिशनल ड्रेस आई थी, जिन्होंने जमकर शराबखोरी कर धार्मिक गानों पाड़ डांस किया। पार्टी देर रात तक संचालित हो रही थी, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं लग पाई। अब देखना यह है पुलिस इनपर क्या कार्रवाई करेगी ?
चौकी ढाणी के समीप नेस्टा फार्म्स पर कल रात दीपावली की शराब पार्टी आयोजित हुई थी। यह पार्टी इवेंट कम्पनी ने आयोजित की थी। बताया जा रहा है इस पार्टी का आमंत्रण आयोजक ने पार्टी के पहले अपने लोगों को दिया था, जिसमें न तो इवेंट कम्पनी का नाम और न ही इवेंट कम्पनी के आयोजक का नाम है। पार्टी में तकरीबन 300 से ज्यादा युवक-युवतियां शामिल थी जिन्होंने जमकर शराबखोरी करी। पार्टी के दौरान युवाओं ने शराब और शेमपैन उड़ा कर दीपावली की पार्टी मनाई। वहीं, शराब पार्टी में डिजे ने धार्मिक गाने (जय श्री राम) भी बजाये जिसपर युवाओं ने जमकर डांस किया। पार्टी तकरीबन अलसुबह तक संचालित हुई लेकिन पुलिस इससे नदारद रही। सूत्रों के अनुसार आरके फार्म्स में शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं होने के बाद भी देर रात तक शराबखोरी हुई।