भव्य द्विवेदी, इंदौर। शहर का क्लब कल्चर गलत राह धकेल रहा है। नाम और पब्लिसिटी करने के लिए संचालक हर पेत्रे आजमा रहे है जिससे क्लब का नाम हो और नए लोग जुड़ें, लेकिन इसमें यह बात ध्यान में रखे की धार्मिक आस्था और धर्म का अपमान न हो। वहीं, इससे क्लब में आने वाले युवाओं को भी गलत संदेश पहुंच रहा है। यह पहला मामला नहीं है जिसमें मातारानी का अपमान हुआ है, इससे पहले कल रात बैंगर क्लब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी जिसमें अश्लील ड्रेस पहने युवती की पीठ पर मातारानी का चित्र बना हुआ था।
असल में शुक्रवार की रात मतलब आज ड्रिंक एक्सचेंज क्लब में डिस्को डांडिया नाम से इवेंट है। इस इवेंट के पोस्टर में साफ लिखा गया है की ट्रेडिशनल ड्रेस आवश्यक है। इसका सीधा मतलब यह हुआ की युवा परंपरागत कपड़े पहन कर नशाखोरी करेंगे। नवरात्रि में मातारानी को प्रसन्न करने के लिए डांडिया खेला जाता है, लेकिन संचालक खुद के मुनाफे के लिए क्लब में डांडिया करवा रहे है। मतलब शराबखोरी के बीच मातारानी को प्रसन्न करने वाला कृत्य होगा। यह बहुत ही शर्मिंदगी की बात है। इस इवेंट में युवा ट्रेडिशनल ड्रेस में क्लब में आएंगे और शराबखोरी कर डांडिया करेंगे। यह प्रचार ड्रिंक एक्सचेंज के सोशल मीडिया पर चल रहा है, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है। एसे मामलों पर और एसे होने वाले इवेंट पर अगर साइबर सेल की नजर रहे तो यह इवेंट कतई न हो और क्लब ही हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर भी रहे।
मालूम हो, कल बैंगर क्लब ने सोशल मीडिया पेज पर धर्म को अपमानित करने वाली तस्वीर डाली थी, जिसमें अश्लील कपड़े पहने युवती ने अपनी पीठ पर मातारानी का टैटू बनवा रखा था। उस फोटो में कई लाइक और शेयर आ गए थे। इसकी खबर द पब्लिकेट ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी जिसके बाद बैंगर क्लब के पेज से फोटो हट गई थी।
एसे कृत्य कर रहे है हिन्दुत्व को खोकला
इस प्रकार के इवेंट और इस प्रकार की तस्वीरें अगर वायरल होगी तो कही न कही आज की हिंदू युवा पीढ़ी खोखली हो रही है। जहां एक तरफ अनेक हिंदू संगठन युवाओं से हिन्दुत्व की बात कर रहे है, एकता बनाए रखने का संदेश दे रहे तो वहीं एसे कृत्य हिन्दुत्व पर गलत असर डाल रहे है। सिर्फ अपनी फ़ैन फॉलोइंग के लिए धर्म का अपमान कर रहे है।