भव्य द्विवेदी, इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हिंदू संगठन ने एक होटल से दो लड़कियों को दो विशेष वर्ग से युवकों के साथ पकड़ा ओर ख़ातिरदारी कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ 420 का प्रकरण दर्ज किया है जिन्होंने खुद के अलावा दोनों युवतियों की भी फर्जी आईडी होटल में दी थी। लेकिन मामले में मुख्य बात यह है कि युवकों को फर्जी आईडी मिली कहा से ? बनी कहां से ?

इस मामले के पहले भी लव जिहाद के कई प्रकरण सामने आए है, लेकिन हर प्रकरण में सिर्फ युवक के दस्तावेज फर्जी आते थे, लेकिन लसुड़िया थाना क्षेत्र की होटल में हुई घटना के बाद यह पता चल गया कि कही न कही एसे लोग या कहे की एसी गैंग भी शहर में सक्रिय है जो की फर्जी दस्तावेज बना रही है। यह बात बहुत छोटी है लेकिन इससे कही ने कही उस व्यक्ति को बहुत समस्या आ सकती है जिसका नाम उस फर्जी आईडी में डला है। मतलब तो यह हुआ की करे कोई भरे कोई !

मगर बात अगर होटल में फर्जी आईडी देकर एंट्री के अलावा की जाए तो यह भी बात गलत नहीं होगी कि होटल के अलावा प्रशासन में क्लब में भी 21 उम्र से कम की एंट्री पर रोक लगा दी है। लेकिन इसके बाद भी कई नाबालिग युवक-युवतियां एंट्री लें लेते है। उनकी उम्र तो छोटी लगती है, लेकिन आधार कार्ड में उम्र बालिग होती है। इससे कही न कही क्लब संचालक भी गच्चा खा जाते है। मगर इससे फर्जी आधार कार्ड बनाने वालो का धंदा बड़ रहा है, जिसपर प्रशासन को रुकने की जरूरत है।

क्या था फर्जी आधार कार्ड का मामला

मालूम हो, लसुड़िया थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हिंदू संगठन ने इरफान और रहमान नाम के युवकों को लव जिहाद के मामले में रंगे हाथ पकड़ा था। उन्होंने खुद की और दोनों युवतियों की फर्जी आईडी दिखाकर होटल में एंट्री की थी। युवकों ने दो युवतियों से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की और जन्मदिन मनाने के बहाने उनको होटल में ले पहुंचे थे, लेकिन सूचना पर हिंदू संगठन ने उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि किसी अब्दुल नाम के व्यक्ति से उन्होंने फर्जी आईडी बनवाई थी। इसके अलावा जिहादी के मोबाइल में से युवतियों के साथ अश्लील फोटो भी मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture