इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 में आईटी और बीपीओ सेक्टर की बड़ी कम्पनियां है, जिनमें युवा कार्य कर रहे है। चूकीं यहां पर इंटरनेशनल प्रोसेस है इस वजह से यह देर रात तक भी युवाओं का आना जाना लगा रहता है। इसी के चलते कल देर रात टेलीपरफॉर्मेंस से एम्पलाई के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक युवक के कपड़े तक फट गए।
सूत्रों ने बताया की देर रात करीब 2 बजे ब्रैक पर आए युवक-युवती के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जो की कुछ देर बाद मारपीट में तपदील हो गई। युवक में पहले युवती पर चाय फेकीं जिसपर युवती ने अप्पति ली और विवाद खड़ा हुआ। इतने में एक अन्य युवक ने भी युवक को मारना शुरू कर दिया। विवाद में युवक की एसी पिटाई हुई की उसके कपड़े तक फट गए थे। विवाद के दौरान आस-पास के लोगों देख उनको अलग कर विवाद शांत कराया। सूत्रों ने यह भी बताया की विवाद छेड़छाड़ को लेकर हुई थी। यह भी बताया जा रहा है की विवाद किसी प्रेम प्रसंग की बात पर हुआ था।
बताया जा रहा है कि जिन युवकों के बीच विवाद हुआ उनको टेलीपरफॉर्मेंस की कम्पनी से मेल कर दिया गया है। क्योंकि विवाद की जानकारी टेलीपरफॉर्मेंस के मैन ऑफिस तक पहुंच गई थी। वहीं, कर्मचारियों के बीच विवाद की बातें तेज़ी से फैल रही है।