• खुद को सोना व्यापारी बता कर दोस्त का फोन ले उड़ा
  • पहले भी दर्ज हो चुकी है शिकायत
  • ज्वैलरी की फेक आइडी बना कर करता था ठगी

इंदौर। शहर में चोरी/ठगी करने का नायाब मानला सामने आया है। एक युवक ने ठगी कुछ इस प्रकार से की कि उसने अपने दोस्त तक को नहीं छोड़ा। शातिर युवक थोड़े दिन दोस्ती कर घापे में लेता और युवाओं को ठगी का शिकार बनाता जिसकी शिकायत थानों में दर्ज है। शातिर ठग खुद को सोना-चाँदी का व्यापारी बताकर लोगों के साथ ठगी करता है।

विजय नगर इलाके के चंद्रनगर में रहने वाले आयुष केसरी ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। आयुष ने बताया की वह कुछ दिन पहले अपनी एक दोस्त के द्वारा अनंत पिता रवि सोनी निवासी कृष्ण नगर, स्टेशन रोड से मिला थ। अनंत दोस्ती होने के 2 दिन बाद घर पर आया ओर आयुष को सराफा बाजार में किसी काम से ले गया। सराफा पहुँचने के बाद अनंत ने बताया की उसको किसी से पैसों का लेन देन करना है, जिसके बाद उसने बात करने के बहाने आयुष को फोन लिया और भाग निकला। आयुष कुछ देर तो वहां रुका लेकिन जब अनंत नहीं आया तो उसने आस-पास जाकर देखा, लोगों ने पूछा तो उन्होंने बताया की यहां अनंत कोई नहीं है जिसके बाद आयुष ने सराफा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आयुष का फोन ले जाने के बाद अनंत ने बैंक से करीब 5 हजार रुपए भी निकाल लिए। आयुष ने जब यह जानकारी अपनी दोस्त को बताई तो उसका कहना था की वह थोड़े दिन पहले उससे मिली है। वह सब थोड़े दिन पहले जयपुर घूमने गए थे, जिसके बाद उसकी अनंत से बात बंद हो गई थी। आयुष ने शिकायत करने के बाद अनंत के घर का नंबर निकाल कर उसके पिता को कॉल किया तो वह बोले की वह अभी घर नहीं आया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है उसके घर वाले उसके सपोर्ट में है और उन्होंने अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी से बात कर ली है ताकि वह अनंत को गिरफ़्तार ना करें।

व्यापारी बता कर की ठगी

अनंत सोनी ने कुछ महीने पहले इंटीरियर डिज़ाइनर दीपक शर्मा को सोना-चाँदी का व्यापारी बताकर 83 हजार का इंटीरियर डिज़ाइनर का काम करवा लिया, रुपए देने की बात पर उसने चेक दिया जो की बाउंस हो गया। दीपक ने इसका विरोध किया तो अनंत उसे धमकी देने लगा। अनंत ने दीपक के नाम से ट्रेडिंग की और उसमें भी नुक़सान होने के बाद दीपक को ब्लैकमेल करनी लगा। पैसे न देने पर अनंत ने दीपक का ऐपल का लैपटॉप, घड़ी और मोबाइल छीन लिये। बाद में दो बाइक एमपी 44जेडए6898 ओर एमपी43जेडए4698 भी हस्ताक्षर करवाने के बाद किसी और को गाड़ी गिरवी रख कर रुपए ले लिए।

सोशल मीडिया पर बताता है खुद को मलिक

अनंत सोनी ने इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट्स बना रखे है, जिसमें गहनों की तस्वीर है। इसकी आड़ में यह लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। गले में सोने की नलकी चेन पहन कर अनंत बड़ी आसानी से ठगी कर रहा है।

7 thoughts on “नकली चेन पहनने वाला, लगा गया चुना”
  1. Ye ladke ko jldi se jld police ko pakadna chahiye….kyuki hamesha sunne me aata h ye ladka thagi aur chori krta rehta h

  2. Ye ladka ek no. Ka topibaaz or chor hai logo se dosti krke apne bharosa Mai lekr chori karta hai !!! Avi bhi khuleaam ghum rha hai .. isse Plzz jaldi se jaldi pakda jaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture