इंदौर। शहर में वैसे तो मारपीट, लूट, हत्या जैसे प्रकरण सामने आते हैं लेकिन लसुड़िया थाना क्षेत्र में कल एक ऐसा मामला हुआ है जो कि बेहद असहनीय था। बाहर से पढ़ाई करने आने वाले युवाओं ने कल रात शहर के युवक के साथ एक ऐसा कृत्य किया जिसे देखकर सभी दंग रह गए। असल में कल रात स्कीम नंबर 78 में सतना पासिंग गाड़ी ने पहले पास से गुजर रही युवतियों के साथ छेड़-छाड़ करने का प्रयास किया, युवतियों ने जब अपने दोस्तों को फोन कर मौके पर बुलाया और युवतियों के दोस्तों ने कार सवार युवकों से बात करने के लिए अपना हाथ कार की खिड़की पर रखा तो कार चालक ने खिड़की लगा कर कार दौड़ाई और युवक को सुनसान जगह पर छोड़ कर भाग निकले। शिकायत के बाद पुलिस ने देर रात 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, गाड़ी संचालक फरार है।

लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नम्बर 78 में वृंदावन से तीन युवतियां निकल रही थी। तभी एमपी 17 सीबी 6583 कार से कुछ युवा युवतियों के साथ छेड़-छाड़ करने का प्रयास करने लगे। युवतियां ने पहले ध्यान नहीं दिया और वह आगे बढ़ गई बाद में कार सवार युवाओं ने उन्हें थोड़ा ही आगे जाकर साईं मंदिर पर फिर इशारे किए। इसपर युवतियां घबरा गई और एक युवती ने अपने दोस्तों को तुरंत बुला लिया। जब युवतियों के दोस्त कुलदीप अभय और अंकित मौके पर पहुंचे और कार सवारी युवाओं की गाड़ी रोक छेड़-छाड़ करने का कारण पूछा तो एक युवक ने खिड़की पर हाथ रख खड़े अंकित की तरफ का शीशा ऊपर किया इससे अंकित का हाथ कार के शीशे में फँस गया। अंकित ने हाथ बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन इतने में गाड़ी चला रहे युवक ने गाड़ी तक़रीबन 100 की स्पीड पर दौड़ानी शुरू कर दी। अंकित चिल्लाता रहा लेकिन वह नहीं रुके। युवाओं ने उसे लटकाकर वह पहले स्कीम नंबर 78 से 144 चौराहे की ओर बढ़े फिर महिंद्रा शोरूम से लेफ़्ट टर्न लेते हुए गाड़ी देवास नाका चौराहे पर डाल दी। अंकित के दोस्त भी कार का पीछा कर रहे थे लेकिन कार सवार युवक नहीं माने और उन्होंने गाड़ी को देवास नाका चौराहे से निपनिया और आख़िर में जाकर उन्होंने सुनसान जगह देख एडवांस अकेडमी स्कूल के सामने छोड़ कर भाग निकले। इसके बाद अंकित ने थाने जाकर शिकायत की जिसपर पुलिस ने कार सवार युवकों की छानबीन शुरू कर दी। देर रात शाश्वत शुक्ला और अमन द्विवेदी को गिरफ़्तार किया। लसुड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अंकित पिता हेमंत बरवाहे की शिकायत पर शाश्वत शुक्ला, अमन द्विवेदी और आर्यन पाल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं, तीनों आरोपी सतना के मूल निवासी है। शाश्वत लॉ की और अमन बीटेक की पड़ाई कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 DJ Digital Venture