द पब्लिकेट से अनुश्री करंकार। बीते महीनों से देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित हुए। जिसमें कड़ा मुकाबला देखने को मिला। एनडीए गठबंधन को 290 सीट, इंडिया गठबंधन को 235 और अन्य को 18 सीटें मिली है।

बता दें कि, बीजेपी के 400 पार के दावे पर वे खरे उतरने में असमर्थ रहे। चुनावी आंकड़ों का कहना है की देश भर में पीएम मोदी की विश्वसनीयता घटी है। हालांकि जीत एनडीए गठबंधन की हुई है। चूंकि ये जीत गठबंधन सरकार से मिली है तो क्या दूसरे दल के नेताओ को मौका दिया जाएगा ये एक बड़ा सवाल यहां नजर आता है।

 

चुनाव के मुख्य बिंदु

  • वाराणसी की सीट पर पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक। कांग्रेस के अजय राय से 1 लाख 52 हजार वोटों से आगे।
  • अमित शाह की गांधी नगर में भारी मतों से जीत
  • रायबरेली और वायनाड से राहुल गांधी की जीत।
  • अयोध्या में इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने मारी बाजी
  • अमेठी में लालू किशन ने स्मृति ईरानी को 45 हजारों वोटों से पराजित किया है
  • वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई
  • देश की राजधानी दिल्ली में भी सातों सीटों पर बीजेपी की जीत हुई

मध्य प्रदेश में मिला भारी समर्थन

मध्य प्रदेश की 29 सीट पर बीजेपी की भारी जीत दिखीं। विदिशा से लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 8 लाख से अधिक वोट मिले। वहीं इंदौर प्रत्याशी शंकर लालवानी को 12 लाख वोटों से जनता का भरपूर समर्थन मिला। और इस तरह कांग्रेस एमपी में क्लीनस्वीप होती हुई नज़र आयी।

दक्षिण में आखिरकार खिल गया कमल का फूल

भाजपा ने कई दशकों के लम्बे इंतजार को समाप्त करते हुए पहली बार दक्षिणी राज्य में अपना लोकसभा खाता खोला केरल में आखिरकार बीजेपी को त्रिशूर की सीट मिल गई हैं। त्रिशूर से लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोपी ने 73.5 हजार मतों से जीतकर दक्षिण में बीजेपी का खाता खोल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture