द पब्लिकेट, इंदौर। होलकर कॉलेज में दो दिन पहले होली का कार्यक्रम करवाने की जिद पर अड़े छात्रों ने मीटिंग हॉल में बैठे करीब 150 प्रोफेसर्स को बंधक बनाया था। कॉलेज में प्रदर्शन करने के मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आया था। जिसके बाद एबीवीपी ने छात्रों के खिलाफ एक्शन लिया है। होलकर कॉलेज के एबीवीपी के अध्यक्ष आलेख द्विवेदी और सचिन राजपूत को दायित्व मुक्त कर दिया है। वहीं, आलेख द्विवेदी, सचिन राजपूत, सना दीक्षित और पीयूष के खिलाफ कॉलेज ने नोटिस भी जारी किया है। आदेश के अनुसार अगले आदेश तक चारों कॉलेज में नहीं दिखेंगे।

आपको बता दें होलकर कॉलेज में दो दिन पहले छात्रों ने हंगामा किया था। छात्र कॉलेज की बिना अनुमति लिए होली का कार्यक्रम करने वाले थे। छात्रों ने सोशल मीडिया पर प्रमोशन शुरू कर दिया था। शर्मा एकेडमी से स्पॉन्सरशिप भी ली थी। होली इवेंट में छात्र रेन डांस भी करवाने वाले थे। इसकी जानकारी जैसी ही प्रिंसिपल अनामिका जैन को लगी तो उन्होंने तुरंत कॉलेज में लगे पोस्टर हटवा दिए थे। विरोध में छात्रों ने यशवंत हॉल के बाहर हंगामा किया था। छात्रों ने हॉल में बैठे प्रोफेसर्स को एक घंटे तक बंधक बनाये रखा, कॉलेज की मेन लाइट भी बंद कर दी थी। इसके कारण कई प्रोफेसर्स को धबराहट भी हुई लेकिन छात्रों ने उनकी नहीं सुनी। मामले की शिकायत प्रिंसिपल ने कलेक्टर को की थी। इससे होलकर कॉलेज और एबीवीपी की भी छवि खराब हुई।