द पब्लिकेट, इंदौर। मां कालका धाम मंदिर का साउंड बंद करवाने और रिलोल्यूशन क्लब में साउंड बजने के मामले में हिंदू संगठनों ने कल रात विजय नगर थाने का घेराव कर किया। सैकड़ों कार्यकर्ता सहित सनातनियों ने सड़क पर बैठ हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस की कार्रवाई भी विरोध किया। इसके चलते पुलिस को विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र के सभी क्लब-पब को रात 10 बजे बंद करवाना पड़ गया।

हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की टीम ने सैकड़ों की तादात में विजय नगर थाने के बाहर जाकर पुलिस के दोहरे रवैये और क्लब की मनमानी का खुलकर विरोध किया। मंदिर के भगत, हिंदू संगठन और करणी सेना की टीम ने थाने के बाहर जाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादियों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर पुलिस को समतनीयों की ताकत दिखाई। विरोध की सूचना जैसे ही जोन 2 के एडीसीपी अमरिंदर सिंह को लगी तो उन्होंने तुरंत विजय नगर के अलावा लसूड़िया, एमआईजी और खजराना थाने का बल भेजा और हिंदूवादियों के विरोध पर इलाके के क्लब-पब बंद करवाए। आबकारी और पुलिस की टीम ने संचालकों को सूचित कर रात 10 बजते ही सारे क्लब-पब भी बंद करवा दिए। विरोध के दौरान जोन 2 के अधिकतर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture