शहर में देर रात युवकयुवतियों के बीच चले लात घूंसे

इंदौर। देश के गृह मंत्री अमित शाह रविवार को इंदौर रहे है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेता तैयारियों में लगे है, लेकिन इसी बीच शनिवार की देर रात शहर में युवकयुवतियों के बीच विवाद हो गया जिसे देख कर लगता है की पुलिस प्रशासन सुस्त पड़ी है। हाल ही में हुई छात्र की हत्या के बाद भी पुलिस नाईट कल्चर की घटनाओं को काबू में नहीं कर पा रही है।

दरअसल,विजयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात को मामूली बात को लेकर युवक युवतियों के बीच मारपीट हो गई, इसमें बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी जुटेचप्पलों से पिटाई हुई है। सूचना मिलने पर पीटीएस के एसीपी चौहान घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिनवह भी विवाद शांत नहीं करवा पाए। उनके साथ आए सिपाही ने भी लोगों को समझाया लेकिन विवाद नहीं रुका। कुछ देर बाद मौके पर विजयनगर थाना क्षेत्र की महिला पुलिस एसआई कीर्ति तोमर आई और विवाद शांत कराया। उन्होंने विवाद की जानकारी ली, लेकिन युवतियों के पक्ष के लोगों ने रिपोर्ट करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सभी मौके से रवाना हो गए।

क्या था विवाद ?

असल में एमपी 09 सीजे 6430 की गाड़ी सयाजी से विजय नगर की रोड पर रौंग साइड से रही थी, लेकिन मेट्रो का काम होने केचलते आगे का रास्ता बंद था जिसके चलते वह सर्विस रोड की तरफ मुड़ गए लेकिन अंधेरा होने के चलते उन्होंने कार मोड़ते समय ध्याननहीं दिया और वह एक ऐक्टिवा चालक से टकरा गए। इसी बात पर उनके बीच बहस हो गई, जिसके ऐक्टिका चालक ने कार चालक से बहस करते हुए गाली देना शुरू कर दी तब कार में सवार युवतीयों ने भी उसको गाली दे दी। तब विवाद बड़ा हो गया और ऐक्टिवा चालक से बाहर कार चालक और युवतियों को बाहर निकाल कर पीटना शुरू कर दिया और विडिओ बना लिया। विवाद के बाद कारसवार लोग निकल गए और थोड़ी देर बाद आकर विवाद करना शुरू कर दिया, जिसमें युवतियों ने जुटे चप्पलें निकाल कर लोगों के साथ भी विवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture