द पब्लिकेट। लग्जरी कार कम्पनी रोल्स रॉयस ने हाल ही मे अपनी अत्यंत विशेष कार लांच कर दी है। जिसका नाम फैंटम सिंटिला है। जिसे 2024 के “मोनेटरी कार वीक” में पेश किया गया। यह मॉडल ब्रांड की 120 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए बनाया गया, और यह प्राचीन ग्रीक मूर्ति ‘winged Victory of samothrace’ से प्रेरित है। फैटिम सिंटिला, का यह नाम लेटिन वर्ड ‘स्पार्क’ से लिया गया है।इस लिमिटेड एडिशन में केवल 10 कारें बनाई गई हैं, जो पहले ही बुक हो चुकी है। कार के दरवाजे और सीटों पर एमब्रॉयडरी हुई है,जिसमें 8,50,000 से ज्यादा स्टीच लगे है। सीट्स के लिए ‘Silver twill’ फेब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जिसका नाम ‘Motion Textile’ है | इसका रंग समुद्र के पानी है पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश जैसा है। इस कार को तैयार करने में कूल ढाई साल का समय लगा है। हर इंटीरियर को बनाने में 40 घंटे लगे है। इसकी कीमत 21 कोड़ करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture