• एलओसी पर एनकाउंटर के दौरान दो आतंकवादी हुए ढेर

द पब्लिकेट। गुरुवार सुबह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुदभेड़ में गोलीबारी होने के दौरान दो आतंकवादी मारे गए। पिछले 60 घंटे में 4 जवान और एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने, और कई जवान के घायल होने के बाद गुरुवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ अभी जारी है, दूसरे आतंकवादीयो को पकड़ने के लिए तलाश अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ कास्टिगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात 2 बजे करीब शुरू हुई थी जब आतंकवादियों ने सुरक्षा खोज दलों पर गोलियां चलाई थी। अधिकारियों ने बताया की इस गोली बारी में जवान को केवल छोटी चोटे ही आई है।

मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी।अधिकारियों ने कहा कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को एलओसी पर आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी।अधिकारियों ने कहा, इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी जारी है।
यह खबर जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक मुठभेड़ में सेना के दो जवानों के घायल होने के कुछ घंटो बाद आई है। यह घटना मंगलवार 16 जुलाई को हुई थी। पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमलों में हालिया वृद्धि के बाद सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर है। डोडा में 15 जुलाई को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे उसके बाद 16 जुलाई को भी डोडा में दो जवान घायल हुए थे।

जम्मू रीजन में पिछले 84 दिन में 11 आतंकी हमलों में शहीद हुए थे 19 जवान

9 जून, 2024 : रियासी में आतंकी हमले में 10 नागरिकों की मौत, करीब 50 लोग घायल

11 जून, 2024 : कठुआ में आतंकी हमले में 5 जवान और 1 पुलिस अधिकारी घायल

11 जून, 2024 : हीरानगर में आतंकी हमले में सीआरपीएफ का 1 जवान शहीद

12 जून, 2024 : डोडा में आतंकी हमले में 1 पुलिस जवान बुरी तरह घायल

26 जून, 2024 : डोडा में मुठभेड़ में 1 जवान घायल

6 जुलाई, 2024 : कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

7 जुलाई, 2024 : राजौरी में आतंकी हमले में 1 जवान घायल

8 जुलाई, 2024 : कठुआ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, 5 घायल

15 जुलाई, 2024 : डोडा में एक अधिकारी और 4 जवान शहीद

17 जुलाई, 2024 : डोडा में एक बार और दो जवान घायल

18 जुलाई, 2024 : LOC में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए, कुछ जवानों को आई थी चोटें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture