द पब्लिकेट, इंदौर। बिजनेसमैन वैभव राय के बेटे हर्षुल पर फ्रांस की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जनसुनवाई में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है वैभव राय एचएंडएच हेल्थकेयर एंड कॉस्मेटिक्स के मालिक है। 

जांचकर्ता एसीपी सोनू डाबर ने बताया युवती रोमानिया की रहने वाली है। युवती का कपड़ों का बिज़नेस है। युवती की हर्षुल राय से इंस्टाग्राम के माध्यम से साल 2022 में दोस्ती हुई थी। दोस्ती के दौरान दोनों के बीच खूब बात हुई। चैटिंग भी जांच में ली गई है। हर्षुल युवती से मिलने विदेश भी गया जहां पर उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई तो हर्षुल ने शादी से इनकार कर दिया। कुछ समय बाद दोनों के बीच बात बंद हो गई। युवती ने दूतावास के माध्यम से मध्य प्रदेश के डीजीपी को शिकायत की थी। युवती हर्षुल से 15 साल बड़ी है। हर्षुल की उम्र 25 वर्ष है। 

हेल्थकेयर कंपनी के मालिक का बेटा है हर्षुल 

द पब्लिकेट ने इस मामले में इंवेस्टिगेशन की तो पाता चला कि वैभव की पीठमपुर में एचएंडएच हेल्थकेयर एंड कॉस्मेटिक्स नाम की कंपनी है। वह मेडिकल और कॉस्मेटिक्स की दवाई बनाते है। 25 साल से कंपनी स्थापित है। वहीं, वैभव राय एडवांस एकेडमी के चेयरमैन भी रह चुके है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *