• लोहे के डस्टबीन और कुर्सियां मार कर फोड़ा सिर
  • बाउंसर्स और फैकल्टिस के सामने होता रहा विवाद

द पब्लिकेट से भव्य द्विवेदी, इंदौर। प्रेस्टीज कॉलेज के मंथन इवेंट में शुक्रवार की रात कई विवाद हुए, लेकिन कॉलेज प्रबंधक और आयोजकों ने विवादों को नजरंदाज कर दिया, जिसके चलते एक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। विवाद में कॉलेज की डिसिप्लीन कमिटी का छात्र और एक अन्य युवक को गंभीर चोट आई है जो आईसीयू में भर्ती है। मारपीट कहासुनी को लेकर हुई जिसमें आरोपित छात्रों ने लोहे के डस्टबीन मार-मार कर छात्रों को घायल कर दिया। मामले में खजराना पुलिस ने प्रेस्टीज कॉलेज के लास्ट ईयर के छात्र आदित्य चौधरी, निलेश पटेल और अन्य खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

खजराना थाना क्षेत्र स्थित लाभगंगा गार्डन में शुक्रवार की शाम प्रेस्टीज कॉलेज का मंथन नाम से इवेंट हुआ था। इवेंट में प्रेस्टीज कॉलेज के अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस इवेंट में आने के लिए छात्रों ने बकायदा पास भी लिए थे, लेकिन बावजूद इसके बाहरी लोगों के आने के कारण विवाद हो गया।

प्रेस्टीज कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे डिसिप्लीन कमिटी के छात्र आदित्य सिंह अपने दोस्त छवि यादव के साथ मंथन इवेंट में था। तभी प्रेस्टीज कॉलेज से अंडर ग्रेजुएशन की पड़ाई कर रहा बीबीए का छात्र आदित्य चौधरी इवेंट में आया और आदित्य सिंह को रोक कर कहासुनी करने लगा। दोनों के बीच किसी बात पर बहस हो गई, जिसे देख बीच बचाव में छवि यादव ने आदित्य सिंह का सपोर्ट किया, लेकिन इतने में विवाद बड़ गया। और दोनों के बीच मारपीट हो गई। मामला जैसे-तैसे शांत हुआ, जिसके कुछ देर बाद आरोपित आदित्य चौधरी अपने दोस्त निलेश पटेल और अन्य को बुला कर इवेंट में ले आया। आरोपित और उसके दोस्तों ने जैसे ही आदित्य और छवि को देखा तो उन्होंने तुरंत मारपीट शुरू कर दी। पहले तो मारपीट लात-घुसों से शुरू हुई, लेकिन बाद में आरोपित के साथियों ने कुर्सियां और लोहे के डस्टबीन उठा कर मारना शुरू कर दिया। आरोपियों ने इस कदर मारा की छवि यादव का सिर फट गया तो वहीं, आदित्य सिंह की आंख में गहरी चोट आई है। बीच बचाव करने आए लोगों को भी चोटें आई है। विवाद के दौरान बाउंसर्स की टीम और कॉलेज की फैकल्टिस मौजूद थी, लेकिन बीच बचाव नहीं कर सकी। इतने में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इवेंट बंद करवाया। पुलिस आरोपियों को पकड़ती लेकिन उसके पहले सभी आरोपी भाग निकले। जिसके बाद आदित्य के साथी उसे थाने लेकर पहुंचे और केस दर्ज करवाया। बताया जा रहा है विवाद में आदित्य, निलेश के अलावा तनिष्क, अभय चौधरी, अभीष सिद्दीकी भी शामिल थे। सूत्रों ने बताया आरोपित आदित्य चौधरी के साथ राजू नाम का एक व्यक्ति आया था, जिसने विवाद के दौरान पिस्टल निकाल ली थी।

 

इवेंट में हुए थे कई विवाद

मंथन इवेंट में इसके अलावा और भी विवाद हुए लेकिन वह शांत हो गए। जिसमें से एक मामला दो छात्रों के बीच भी हो गया। दो छात्रों के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट भी हुई। वहीं, इवेंट में साउंड का काम कर रहे व्यक्ति के लड़के के साथ भी मारपीट हो गई थी। युवक की किसी से कहासुनी हो गई, जिसपर छात्रों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। विवाद देख बीच बचाव करने उसके पिता आए तो उनके साथ भी छात्रों ने मारपीट की है।

प्रेस्टीज कॉलेज प्रबंधक का नहीं था सुरक्षा पर ध्यान

प्रेस्टीज कॉलेज का मंथन इवेंट कॉलेज के छात्रों और फैकल्टिस की सहमति से होता है। सब मिलकर इवेंट की तैयरियां करते है, लेकिन सुरक्षा को लेकर कॉलेज प्रबंधक ने खास तैयरियां नहीं की जिसके चलते विवाद हो गया। अगर प्रबंधक सुरक्षा पर ध्यान देता तो शायद विवाद नहीं होता।

पहले भी हो चुके है मंथन में विवाद

मंथन इवेंट हर साल होता है और हर साल इवेंट में विवाद भी होते है। पिछले साल भी मंथन इवेंट में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। विवाद का वीडिओ भी सामने आया था, जिसके बाद भी प्रबंधक की आंखे नहीं खुली।

बाउंसर्स की टी-शर्ट में आए थे आरोपित

विवाद में जिन लोगों ने मारपीट की विवाद किया उन्में से कुछ लोग बाउंसर्स जैसी टी-शर्ट पहन कर इवेंट में आए थे, जिसके चलते कुछ लोग आरोपियों की पहचान नहीं कर पाए।

एंट्री पर नहीं थी कॉलेज प्रबंधक की लगाम

प्रेस्टीज कॉलेज का मंथन इवेंट हर साल कॉलेज में होता है, लेकिन इस बार ईवेंट लाभगंगा गार्डन में रखा गया, जिसके लिए कॉलेज प्रबंधक को ध्यान रखना था की कोई बाहरी लोगों का आना जाना ने हो। बावजूद इसके बाहरी लोग कॉलेज के इवेंट में आए ओर विवाद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture