• क्या अनहोनी का इंतेजार कर रहे स्कूल प्रबंधक और ट्रैफिक पुलिस ? 

द पब्लिकेट, इंदौर। गुजराती समाज स्कूल के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के दिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रख दी। तेज हूटर बजाते हुए गाड़ियों पर बैठकर और खिड़कियों से बाहर निकलकर उन्होंने इलाके का चक्कर ऐसे लगाया जैसा कोई राजनीतिक व्यक्ति करके में भी हजार बार सोचे। तीन दिन पहले हुए इस मामले के वीडियोज सोशल मीडिया पर धल्लड़े से वायरल हो रहे है लेकिन अभी तक न तो स्कूल प्रबंधक ने इन नादान परिंदों पर एक्शन लिया। और न ही ट्रैफिक पुलिस के सीसीटीवी से गाड़ियों के नंबर ट्रेस कर इनके घर पर कोई नोटिस भेजा गया। 

शनिवार के दिन गुजराती समाज स्कूल के फेयरवेल फंक्शन में छात्रों ने जमकर हवाबाजी कर ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाया। छात्रों ने पहले गाड़ियों का काफिला स्कीम नम्बर 78 स्थित हब बिल्डिंग की पार्किंग में इखट्टा किया और भीड़ होते ही हल्ला-गुल्ला करते हुए गाड़ियां दौड़ाना शुरू कर दी। इसमें स्कूली छात्र कार की खिड़कियों से निकलकर तो कुछ कार के ऊपर बैठकर रंगबाजी करते दिखाई दिए। हब के आस-पास गाड़ियों का चक्कर लगाने के बाद वे महिंद्रा शोरूम निकले। वहां से सत्य साईं चौराहे पहुंचे लेकिन चौराहे पर भी कोई भी सावधान नहीं हुआ। दिन दोपहरी में भरे ट्रैफिक के बीच स्कूली छात्र नहीं माने। हद तो तब हुई जब छात्रों ने खुद रंगबाजी करते वीडियो सोशल मीडिया पर डाले। वह अब वायरल हो रहे है। स्कूली छात्रों की बिरादरी में इनके वीडियोज वायरल हो रहे है लेकिन इन्होंने यह ध्यान नहीं कि अगर रंगदारी करके के दौरान कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। वहीं, स्कूल प्रबंधक भी इस मामले में शांत है जबकि यह सारी हरकतें स्कूल प्रबंधक के सामने हुई। सत्य साईं जैसे बड़े चौराहे पर स्कूली छात्रों ने गाड़ियों का क़ाफ़िला ऐसे निकाल दिया जैसे कोई रोक न हो। उस समय कहां गई थी ट्रैफिक पुलिस जो सिर्फ लाल लाइट पार करने वाले वाहनों का तत्काल चालान काट देती है।  

आपको बता दें, कुछ समय पहले फेयरवेल फंक्शन में जाने के दौरान स्कूली छात्रों ने थार पर बैठकर वीडियो बनाया था। वीडियो वायरल होने पर क्राइम ब्रांच एडीसीपी राजेश दंडोतिया ने स्कूली छात्रों को समझाईश देकर रवाना किया था। 

इन गाड़ियों से निकले युवा 

द पब्लिकेट ने हवाबाजी कर रहे स्कूली छात्रों की गाड़ियों के नंबर निकले है जिसमें (MP 13 ZJ 9684), (MP 09 WN 0335), (MP 09 ZZ 0936), (MP 09 ZN 1167) नंबर की कार थी। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वालो के अकाउंट ujjxwxl.07, thakur__hitansh, aashuuu___1245, pixelsbyakshat, niku__banna_, pranshu_mishra_444, iamprakharsen.__, i_navedhyaporwal, bhuvneshjoshi_, gujratians_10608 है।

ट्रेंडिंग में आने के लिए कुछ भी करेगा युवा 

 सोशल मीडिया आज के जमाने में हवाबाजी का केंद्र बन गया है। युवा हवाबाजी करने के लिए सरेआम गैरकानूनी हरकतें कर सोशल मीडिया पर सांझा कर रहे है। पुलिस साइबर सेल की टीम द्वारा सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वे यह नहीं देख रही कि सोशल मीडिया पर नाबालिग छात्र खुलेआम तेज रफ्तार से चल रही गाड़ियों के ऊपर बैठ वीडियोज डाल रहे है। ट्रैफिक पुलिस भी सिर्फ चौराहों कामपूर्ति के लिए कार्रवाई कर रही है। चौराहों पर खुलेआम युवाओं का झुंड गाड़ियां दौड़ा रहा है और ट्रैफिक अंजान बनी बैठी है। वहीं खास बात यह भी कि स्कूल प्रबंधक भी ऐसे मामलों पर स्कूली छात्रों को समझाइश देने के बजाए उनका स्वागत कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture