बेशर्मी की हदें हुई पार , क्या इस तरह बढेगा सफाईकर्मियों का सम्मान ?

इंदौर | भावरकुंआ थाना क्षैत्र में गुरुवार देर रात नशे में धुत युवक का बीच सड़क पर पेशाब करने का बड़ा ही शर्मशार करने वाले मामलेका वीडियो सामने आया है , साथ ही  समाज द्वारा कड़ी करवाई की मांग की जा रही है।  एकतरफ जहा इंदौर देश का स्वछतम शहर है, देश ही नही दुनिया मे भी इंदौर को साफ सफाई के मामले में रोल मॉडल के रूप में देखा जाता है अगर इस प्रकार से शहर की युवापीढ़ी ऐसे  कृत्य करेगी , तो इस बारिश के मौसम में भी सुबह 3 बजे से उठने वाले सफाईकर्मी भाई बहनों  को कितनी ठेस पहुंची होगी ऐसी घटना से अभी  इंदौर में हो रही G20 बैठकों में आये  विदेशी मेहमानों के समक्ष इंदौर शहर की क्या छवि रह जायेगी जहाँएकतरफ महापौर स्वछता मित्रों को सम्मानित करते है ,वही ऐसे अमानवीय कृत्यों पर अब तक करवाई क्यों नही ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture