द पब्लिकेट, जबलपुर। दुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक हादसा हो गया। कार पर ऐरपोर्ट का शेड अचानक गिर गया। इस एयरपोर्ट का लोकार्पण तीन महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किया था।
बताया जा रहा है घटना करीब दोपहर 11:30 बजे की है जब एक पैसेंजर अपनी फ्लाइट के लिए कार से आया था। बारिश के कारण एयरपोर्ट के शेड में पानी भर गया था, इससे लोहे का शेड अचानक टूट कर कार पर गिर गया। जिससे कार पूरी क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों ने इसका तुरंत विडियो बनाया जिसके बाद यह हादसा सोशल मिडिया पर भी वायरल हो गया। मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है वर्षा की वजह से केएनओपी में पानी भरा और वह क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में जरूरी उपचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिजाइन और सुरक्षा मापदंडों का ध्यान रखा जा रहा है। कार की छत और कांच टूट गए। घटना के कुछ पल पहले कार से पैसेंजर बाहर निकले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture