द पब्लिकेट, इंदौर। लसुड़िया थाना क्षेत्र स्थित सिटी कैफे पर कल रात गाड़ी रिवर्स लेने की बात पर हॉस्पिटल मालिक की एक युवक से कहा-सुनी हो गई। इसपर युवक ने अपने 20-25 दोस्तों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। विवाद का वीडियो बना रहे व्यक्ति से भी जबरदस्ती वीडियो डिलीट करवाया और भाग निकले। पीड़ित विवाद के बाद देर रात लसुड़िया थाने पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार रात करीब 11 बजे प्रतीक निगवाल अपने दोस्तों के साथ चाय पिने स्कीम नंबर 78 स्थित सिटी कैफे आया था। उसने गाड़ी निकालने के लिए रिवर्स लिया लेकिन पीछे एक कार ( MP 09 WV3129 ) और ( MP 09 XM 1586 ) भी खड़ी थी। प्रतीक ने उस कार चालक को गाड़ी हटाने का कहा, लेकिन उसने गाड़ी नहीं हटाई। प्रतीक ने वापस गाड़ी पीछे लेने का बोला तो कार चालक ने कहा की गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं है। इसके बाद कार चालक बेसबॉल का डंडा लेकर उतरा और प्रतीक से हाथापाई करने लगा, जिसपर प्रतीक के दोस्तों ने बीच बचाव किया। लेकिन इसी बीच कार चालक ने अपने दोस्तों को बुलवा लिया जिन्होंने प्रतीक के साथ बेसबॉल, डंडों और बेल्ट के साथ जोरदार मारपीट कर दी। बताया जा रहा है करीब 20-25 लोगों ने मारपीट की है। विवाद के बाद एक युवक विवाद का वीडियो बना रहा था। उसके साथ भी विवाद कर रहे युवक ने विवाद किया और वीडियो डिलीट करने के लिए धमकी दी। विवाद के बाद सभी युवा मौके से गाड़ी उठा कर भाग निकले लेकिन एक गाड़ी उनकी घटना स्थल पर ही छूट गई। यह भी बताया जा रहा है जिन लोगों ने मारपीट की है वह कबीट खेड़ी के रहने वाले है। इलाके में पहले भी उनके विवाद हुए है।

