इंदौर। क्लबपब में आए दिन विवाद होने के कारण पुलिस ने अपना रुख सख़्त अपना लिया है जिसके चलते वह देर रात तक चलनेवाले क्लबपब में निरीक्षण करने जा रही है ओर देर रात तक संचालित होने वाले क्लबपब पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बावजूदइसके शहर में कुछ ऐसे क्लब है जो पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमानी कर रहे है।

देर रात तक चलने वाले क्लब प्लेबॉय में आए दिन पुलिस प्रशासन आबकारी द्वारा कार्रवाई होती है लेकिन बावजूद इसके क्लबसंचालक अपनी मनमानी कर रहे है। इसी के चलते शुक्रवार की रात क़रीब 10 से 15 पुलिसकर्मी  रात करीब 12:15 पर क्लब के अंदरचेकिंग के लिए पहुंचे तो पाया कि क्लब में तकरीबन 20-30 युवक युवतियां मौजूद थे। यह देख पुलिस उनको बाहर निकाल ही रही थीकि इतने में क्लब के स्टाफ के प्रतीक नाम के व्यक्ति ने पुलिस से तूतू मैंमैं शुरू कर दी, इस पर पुलिस ने भी उनको जवाब दियालेकिन वह नहीं माने और विजय नगर थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेश भूनकर के साथ अभद्रता करने लगे। यह सब देख विजय नगर थाने केएक पुलिसकर्मी धीरज मीणा ने उक्त व्यक्ति को झाड़ा ओर थाने चलने का कहा लेकिन वह नहीं माना ओर पुलिस पर उतारू हो गया।

कुछ देर तक बहस चलने के बाद सब इंस्पेक्टर सुरेश भूनकर सहित पुलिस बल उक्त व्यक्ति को क्लब के बाहर ले कर गए ओर थानेले जाने का कहने लगे। बाहर निकलने के बाद भी व्यक्ति नहीं माना ओर थाने ना जाने की ज़िद पर अड़ा रहा। इतने में क्लब का सभीस्टाफ बाहर गया था। बाहर भी थोड़ी देर बहस हुई जिसके बाद व्यक्ति अपनी गाड़ी से तुरंत विजय नगर चौराहे के चेकिंग पोईंट पर गया ओर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ACP सोनाक्षी सक्सेना को क्लब के CCTV फूटेज दिखाने लगा, जिसपर ACP ने उसे कलथाने आने का हवाला देते हुए रवाना कर दिया। सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है की विजय नगर पुलिस अब प्लेबॉय क्लब का लाइसेंसनिरस्त कराने का प्रतिवेदन लेकर DSP या कलेक्टर को सौंपेगी।

उल्लेखनीय है, प्लेबॉय में कुछ दिनों पहले ही सिंगर अर्जुन कानूनगो का इवेंट हुआ था जो देर रात तक संचालित हो रहा था। इसकीसूचना मिलने पर SDM की टीम, आबकारी पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची थी और क्लब में मौजूद सभी लोगों को बाहरनिकला थाना, जिसके अगले दिन क्लब का लाइसेंस सात दिन के लिए निरस्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture