द पब्लिकेट, देवास। अमलतास मेडिकल कॉलेज में कल देर रात हॉस्टल में रह रही छात्रा के साथ अनहोनी हो गई। अज्ञात युवक छात्रा के कमरे में एसी डक्ट में माध्यम घुस गया और उसे चाकू की नोक पर बंधक बनाकर अश्लीलता करने की मांग करने लगा। युवती विरोध करती लेकिन हाथ में चाकू देख वह घबरा रही थी। करीब आधे घंटे तक छात्रा उसे छोड़ देने की भीख मांगती रही, लेकिन नशेड़ी नहीं माना। दोनों के बीच संभवतः विवाद भी हुआ जिसके कारण छात्रा के मुंह पर चोट के निशान है। हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है। कॉलेज मैनेजमेंट को रात में सूचना मिलने के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके चलते सुबह से कॉलेज के बाहर सेकड़ो छात्र धरने पर बैठे थे। 

बताया जा रहा है कल देर रात करीब 12 बजे अमलतास मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में ऐसी डक्ट के जरिये नशेड़ी युवक छात्रा के कमरे में घुस गया और उसके बिस्तर पर लेट गया। थोड़ी देर बाद जब छात्रा आई तब कमरे में अंधेरा था। छात्रा बिना लाइट चालू किए बिस्तर पर लेती तो अचानक उसे नशेड़ी युवक ने पकड़ा। इससे वह अचानक घबराकर हटी तो देखा एक युवक उसके पास लेता है। वह कुछ समझती इससे पहले युवक ने छात्रा पर चाकू खोलकर अश्लीलता करने की मांग करने लगा। छात्रा इनकार करते हुए रोने लगी, लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना। वह सिर्फ दरिंदगी करने की जिद पर अड़ा था। छात्रा घबराते हुए चिल्लाई लेकिन चाकू देख वह चुप हुई। करीब आधे घंटे तक छात्रा की युवक से बहस होती रही। इसी बीच युवक में छात्रा के साथ हरकत भी की जिसके चलते छात्रा के चहरे पर नाखून पर निशान है। विवाद के करीब आधे घंटे बाद युवक कमरे की कुंडी बाहर से लगाकर भाग निकला। छात्रा ने बौखलाई हालत में दरवाजा ठोका जिससे आस-पास के कमरे की छात्राएं बाहर आई और दरवाजा खोला। इसके बाद सभी छात्राएं मैनेजमेंट के पास पहुंची और शिकायत की।

मैनेजमेंट ने मामला टरकाया 

बताया जा रहा है जब छात्राओं ने मैनेजमेंट की शिकायत की तो उन्होंने मामला दबाने के लिए आश्वासन दिया। आज जब सुबह तक भी कॉलेज प्रबंधक ने कोई एक्शन नहीं लिया तब छात्रों ने एकजुट होकर कॉलेज के बाहर वी वांट जस्टिस के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। कॉलेज के सामने दोनों सड़क पर छात्रों ने जाम कर दिया था। इसपर प्रबंधक ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है। मामले में जांच चल रही है। मौके पर बीएनबी थाना पुलिस भी आई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2025 DJ Digital Venture